Begin typing your search...

हाईवे के बाद अब राजस्‍थान में कार वाला कांड वायरल, Video देख यूजर्स बोले- सरकारी गाड़ी है या अय्याशी का अड्डा!

पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति राजस्थान सरकार लिखी कार के अंदर एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हरकत करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में लड़की अर्धनग्न हालत में है और एक युवक फोन पर किसी को बुलाने की बात करता है.

हाईवे के बाद अब राजस्‍थान में कार वाला कांड वायरल, Video देख यूजर्स बोले- सरकारी गाड़ी है या अय्याशी का अड्डा!
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 Jun 2025 6:02 PM IST

Rajasthan Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे राजस्थान का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक कार के अंदर एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई देता है. इस दौरान कुछ स्थानीय लोग वहां पहुंचते हैं और पूरी घटना का वीडियो बना लेते हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस कार में यह सब हो रहा है, उस पर साफ तौर पर "राजस्थान सरकार" लिखा हुआ नजर आता है, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि गाड़ी सरकार से जुड़ी है- या फिर किसी रसूखदार नेता की.

वीडियो में क्या?

वीडियो में युवक ड्राइवर की सीट पर नीली शर्ट पहने हुए नजर आता है और युवती अर्धनग्न अवस्था में दिखाई देती है. जब लोग पूछताछ करते हैं तो वीडियो बनाने वाला युवक लड़की से पूछता है कि "कितने रुपये में लेकर आया है?" इस पर लड़की जवाब देती है कि "आप लोग गलत समझ रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है." साथ ही वीडियो में युवक किसी को फोन कर गाड़ी लेकर जल्दी आने को कहता है.

वीडियो में एक शख्स चिल्लाता हुआ कहता है कि “इसने रेप किया है”, लेकिन लड़की तुरंत इनकार कर देती है और वीडियो न बनाने की गुहार लगाती है. इसके बाद वहां मौजूद लोग युवक और लड़की को गालियां देने लगते हैं, और हंगामा बढ़ जाता है, हैरान कर देने वाला सवाल यही उठता है कि आखिर सरकारी नंबर प्लेट या सरकारी नाम से जुड़ी गाड़ी में इस तरह की हरकत कैसे हो सकती है? क्या ये गाड़ी किसी नेता की है? या फिर फर्जी तरीके से 'राजस्थान सरकार' लिखवाकर इस्तेमाल की जा रही है?

वायरल वीडियो में कौन?

फिलहाल इस वायरल वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन लोगों में भारी आक्रोश है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जिनमें भाजपा के कुछ पूर्व नेताओं की कथित संलिप्तता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस वीडियो को महिमा यादव नाम के एक यूजर्स ने (X) पर शेयर करते हुए लिखा कि, मध्यप्रदेश से कर्नाटक से बाया उत्तर प्रदेश से होते हुए, हवस की आग राजस्थान पहुंच चुकी है, यह सब कौन है गाड़ी पर राजस्थान सरकार लिखा है, , ऐसे लोगों को समाज के सामने लाने में बिल्कुल गुरेज न करें . क्योंकि जहर नासूर बनता जा रहा है.

तो वहीं दूसरे यूजर Anshika Singh Yadav की लड़की लिखती है कि' एक मामला आया है इस बार MP या UP नहीं बल्कि राजस्थान का मामला है यहां भी लगभग सबकुछ हाइवे वाले BJP नेता की तरह हुआ है. देश को बर्बाद करने में ये लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे शर्मनाक शर्मनाक शर्मनाक, कार में कुछ ऐसा कृत्य कर रहे थे जिसकी वजह से हुई थू थू वीडियो वायरल. (डिसक्लेमर- इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर है)

अगला लेख