मैं आज तुम्हारे साथ सो नहीं सकती! लुटेरी दुल्हन ने सुहागरात पर पति से परंपरा का बनाया बहाना और...
Ajmer News: अजमेर में सुहागरात के दिन दुल्हन सास के गहने लेकर फरार हो गई. आरोपी ने पहले तो मुझसे कहा कि आप अपनी मम्मी के सारे गहने मुझे लाकर दे दो, मैंने ऐसा ही किया. फिर वो परंपरा का बहाना बनाकर सुहागरात पर साथ रहने से मना करने लगी. शादी के बाद वह बहू को लेकर किशनगढ़ पहुंचे, लेकिन क्या पता था कि वो भाग जाएगी.;
Ajmer News: देश के अलग-अलग हिस्सों में बीते कुछ समय पहले लुटेरी दुल्हन के मामले सामने आए. शादी के बाद लड़कियां गहने और लेकर ससुराल से भाग जाती हैं. अब राजस्थान के अजमेर से ऐसा ही मामला सामने आया. दूल्हा और उसका परिवार पूरे धूमधाम से गाने बाजे के साथ बहू को ब्याह के लाए, लेकिन वो तो लुटेरी निकली.
जानकारी के अनुसार, सुहागरात के दिन लड़की ने दूल्हे से कहा कि हमारी कोई परंपरा है, इसलिए आज तुम मुझसे दूर रहना और वो मान भी गया. पीड़ित पति दूसरे कमरे में सो गया, जब आधी रात को दुल्हन के कमरे में गया तो वो गहने के साथ फरार थी. लड़की आगरा की रहने वाली है.
क्या है मामला?
पीड़ित जितेंद्र ने अपने घरवाले और गांव वालों के बीवी के भाग जाने की जानकारी दी. उन लोगों ने आरोपी दुल्हन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने पहले तो मुझसे कहा कि आप अपनी मम्मी के सारे गहने मुझे लाकर दे दो, मैंने ऐसा ही किया. फिर वो परंपरा का बहाना बनाकर सुहागरात पर साथ रहने से मना करने लगी.
पीड़ित ने कहा, रात को लगभग 3 बजे मेरी नींद खुली और वह पानी पीने उठा, तो उसने देखा कि दुल्हन के कमरे का दरवाज खुाला है. अंदर जाकर उसने पाया कि दुल्हन वहां नहीं है और अलमारी से सभी गहने गायब थे. वह चिल्लाने लगा फिर परिवार के लोग भी इकट्ठे हो गए और दुल्हन को ढूंढने लगे, लेकिन वह कहीं नहीं मिली.
दलाल पर शक
जितेंद्र ने बताया कि एक दलाल ने इस रिश्ते के बारे में हमें बताया था. शादी के बदले में 2 लाख रुपये मांगें और हमने दे भी दिए. इसके बाद जयपुर में हमारी रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से शादी हुई. शादी के बाद वह बहू को लेकर किशनगढ़ पहुंचे, लेकिन हमें क्या पता था कि वो भाग जाएगी.
दुल्हे को बनाया बेवकूफ
आरोपी दुल्हन ने दूल्हे से कहा कि वो पहली रात उसके साथ नहीं सो सकती. दुल्हन ने कहा कि परंपरा के मुताबिक, सास के गहने भी वही पहनेगी एक रात के लिए. सासू मां ने भी गहने दे दिए. फिर परिवार को चूना लगाकर आधी रात को नौ दो ग्यारह हो गई. अब पुलिस आरोपी दुल्हन की तलाश कर रही है. साथ ही रिश्ता करवाने वाले को भी ढूंढा जा रहा है.