Begin typing your search...

चार महीने से हाथ लगाने नहीं दे रही थी बीवी, कोशिश करने पर महिला ने मारा प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड, लगे 7 टांके

इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी पत्नी तनु को गिरफ्तार कर लिया है. इंस्पेक्टर राजकुमार सरोज ने बताया कि पति-पत्नी दोनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

चार महीने से हाथ लगाने नहीं दे रही थी बीवी, कोशिश करने पर महिला ने मारा प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड, लगे 7 टांके
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 Aug 2025 2:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया. यह मामला मंडावर थाना क्षेत्र के शिमला कला गांव का है, जहां हाल ही में शादीशुदा जोड़े के बीच रिश्तों की खटास इतनी गहरी हो गई कि नौबत खौफनाक वारदात तक पहुंच गई. गांव निवासी चांद वीर सिंह उर्फ चांद ने अपनी पत्नी तनु के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मंडावर थाने में तहरीर दी है.

चांद वीर के मुताबिक, उसकी शादी 29 अप्रैल 2025 को अलीपुरा जट कोतवाली देहात इलाके की रहने वाली तनु से हुई थी. शादी को अभी मुश्किल से चार महीने ही हुए हैं, लेकिन इस दौरान दोनों के बीच पति-पत्नी के सामान्य रिश्ते कभी स्थापित ही नहीं हो पाए. पति का कहना है कि सुहागरात से लेकर अब तक तनु ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया. जब भी वह पत्नी से नजदीक आने या प्यार से बात करने की कोशिश करता, तो वह घरेलू काम का बहाना बनाकर उससे दूरी बना लेती. कई बार उसे ऐसा महसूस हुआ कि पत्नी किसी और से फोन पर लंबी बातें करती है. जब भी वह कमरे में प्रवेश करता, तनु तुरंत फोन काट देती थी.

वारदात की रात

पीड़ित पति ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 20 अगस्त की शाम करीब 6 बजे उसने अपनी पत्नी तनु से शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की. इस पर तनु नाराज हो गई और गुस्से में आकर उसने अचानक ब्लेड से उस पर हमला कर दिया. चांद वीर का आरोप है कि तनु ने सीधे उसके प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और खून बहने लगा. चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य और उसके पिता मौके पर दौड़े और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि चांद वीर के प्राइवेट पार्ट पर गहरे कट लगे हैं, जिन पर सात टांके लगाने पड़े. डॉक्टरों ने समय पर इलाज करके उसकी जान बचाई.

पत्नी का पलटवार

हालांकि, यह मामला एकतरफा नहीं है, पुलिस जांच में सामने आया कि पत्नी तनु ने भी पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तनु का कहना है कि शादी को अभी अधिक समय नहीं हुआ था और वह नए माहौल में ढलने की कोशिश कर रही थी. लेकिन उसका पति बार-बार उस पर शक करता था और अक्सर फोन पर बात करने को लेकर झगड़ा करता था. तनु का यह भी कहना है कि चांद वीर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता था, जिससे उसे शारीरिक पीड़ा और मानसिक तनाव होता था. उसने पुलिस को बताया कि इस वजह से उसका गुस्सा भड़क गया और उसने ब्लेड से वार कर दिया.

पुलिस की कार्रवाई

इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी पत्नी तनु को गिरफ्तार कर लिया है. इंस्पेक्टर राजकुमार सरोज ने बताया कि पति-पत्नी दोनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. अभी पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को कानूनी दृष्टि से परख रही है.

गांव में चर्चा

गांव में इस घटना ने सबको हिला कर रख दिया है। लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि शादी के कुछ ही महीनों में रिश्ता इतना बिगड़ कैसे सकता है। ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं। किसी का कहना है कि आजकल युवा बिना समझे-बूझे जल्दबाजी में शादी कर लेते हैं और बाद में रिश्ते निभा नहीं पाते। वहीं कुछ लोग इसे आधुनिक जीवनशैली और आपसी अविश्वास का नतीजा बता रहे हैं.

अगला लेख