Begin typing your search...

प्रेमिका से शादी नहीं हुई तो टावर पर चढ़ गया 'हीरो', पुलिस ने यूं उतारा इश्क़ का बुखार| Video

राजस्थान के ब्यावर में "शोले" फिल्म का मशहूर टॉवर सीन हकीकत बन गया. प्रेम विवाह की ज़िद में एक युवक हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया. परिवार द्वारा शादी से इनकार पर उसने यह खतरनाक कदम उठाया. पुलिस और परिजनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया. यह पूरा नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई और सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो गया.

प्रेमिका से शादी नहीं हुई तो टावर पर चढ़ गया हीरो, पुलिस ने यूं उतारा इश्क़ का बुखार| Video
X
( Image Source:  Instagram- @statemirrornews )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 22 Aug 2025 2:18 PM IST

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म शोले का गब्बर सिंह चाहे अब गुजरे जमाने की बात हो, लेकिन ‘वीरू’ वाला टॉवर सीन आज भी लोगों की यादों में जिंदा है. फर्क इतना है कि इस बार "वीरू" बिना शराब पीए शादी के लिए एक हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया. यह मामला राजस्थान के ब्यावर का है.

जहां एक शख्स के घरवालों ने उसे अपनी मनपसंद लड़की से शादी करने से मना कर दिया, तो वह बन रहे टावर पर चढ़ गया, जहां पूरा मोहल्ला तमाशबीन बन गया और पुलिस की घंटों की मशक्कत के बाद उसे सही-सलामत नीचे उतारा गया.

शादी के लिए टावर पर चढ़ा युवक

ब्यावर के इस युवक का दिल एक लड़की पर आया और वह उसके साथ सात फेरे लेना चाहता खा. लेकिन परिवारवालों ने साफ कह दिया कि ये शादी नामुमकिन है. बस फिर क्या था, युवक ने फिल्मी स्टाइल में एलान कर दिया शादी कराओ, नहीं तो टॉवर से कूद जाऊंगा. आसमान छूते लोहे के ढांचे पर चढ़ते ही नीचे लोग जमा हो गए.

बुलानी पड़ी पुलिस

इस बारे में पुलिस को बताया गया और वह मौके पर पहुंची. अब समझाइश का लंबा सिलसिला शुरू हुआ. उन्होंने काफी देर तक युवक को समझाया. आखिर भावनाओं और तर्क-वितर्क के बीच युवक का पिघलता दिल मान गया और उसने सीढ़ियों से धीरे-धीरे नीचे उतरना शुरू किया. भीड़ ने राहत की सांस ली और पुलिस वालों ने भी माथे का पसीना पोंछा.

लोगों के कमेंट्स

पूरे घटनाक्रम के दौरान तमाशबीनों में मजेदार चर्चाएं चलती रहीं. कोई कह रहा था कि 'इसको बस बसंती की तलाश है.' तो कोई बोला 'प्यार में करंट तो लगता ही है, लेकिन भाई ये करंट वाला प्यार जान ले लेगा.' लोग मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्ड करते रहे और तुरंत सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

पुलि की अपील

हालांकि मामला जितना फिल्मी और मजेदार दिखाई दिया, उतना ही खतरनाक भी था. युवक जिस टॉवर पर चढ़ा था, वह निर्माणाधीन हाई टेंशन लाइन का हिस्सा था. अगर जरा-सी चूक हो जाती तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था. पुलिस ने लोगों को भी चेताया कि इस तरह के स्टंट बाज़ी से बचें.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख