Begin typing your search...

8 शादियां और शादीशुदा मर्दों को निशाना! अबतक शादी कर लूटे 50 लाख रुपये, नागपुर की 'लुटेरी दुल्हन' गिरफ़्तार

लुटेरी दुल्हनों का खौफ बढ़ता जा रहा है. आजकल फर्जी शादी के जरिए लड़कियां जमकर पैसे कमा रही हैं. नागपुर की भी एक महिला ने 8 पुरुषों से झूठी शादी रचाई. फिर उन्हें धमका कर करीब 50 लाख रुपये लूट चुकी है.

8 शादियां और शादीशुदा मर्दों को निशाना! अबतक शादी कर लूटे 50 लाख रुपये, नागपुर की लुटेरी दुल्हन गिरफ़्तार
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 2 Aug 2025 11:54 AM IST

आजकल शादी को पैसे कमाने का जरिया बना लिया गया है. अक्सर लुटेरी दुल्हनों से जुड़ी खबरें आती है. अब नागपुर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. समीरा फातिमा एक नाम जो नागपुर पुलिस की नज़रों में अब एक 'फरेबी दुल्हन' बन चुका है. एक समय की स्कूल टीचर, समीरा ने शादी जैसे पवित्र रिश्ते को ठगी का ज़रिया बना लिया.

वह अब तक 8 पुरुषों से शादी कर चुकी है. इतना ही नहीं, इन लोगों से अब तक पचास लाख रुपये लूटे हैं. लेकिन अब लुटेरी दुल्हन पुलिस के हाथों लग चुकी है. वह साल भर से फरार थी.

शादी के बाद शुरू होता था असली खेल

हर शादी के कुछ समय बाद समीरा का असली चेहरा सामने आता. वह अपने पतियों को कानूनी कार्रवाई की धमकी देती – घरेलू हिंसा, दहेज, बलात्कार जैसे गंभीर आरोपों की चेतावनी. पुरुष बदनामी और जेल के डर से समझौते के लिए मजबूर हो जाते, और यहीं समीरा की 'कमाई' शुरू होती.

गुलाम पठान की शिकायत ने खोली पोल

इस धोखाधड़ी का भंडाफोड़ तब हुआ जब मार्च 2023 में गुलाम पठान नाम के एक व्यक्ति ने गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. उसकी कहानी चौंकाने वाली थी. समीरा ने उससे शादी की, फिर उसे धमका कर पैसे ऐंठने लगी. गुलाम के मुताबिक, समीरा ने न सिर्फ उससे, बल्कि सात और पुरुषों से शादी कर लगभग 50 लाख रुपये की ठगी की. उसने 10 लाख रुपये की रकम का प्रमाण भी पुलिस को सौंपा.

ऐसे हुई गिरफ्तार

समीरा पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर एक साल से ज़्यादा समय तक फरार रही. लेकिन किस्मत हर बार साथ नहीं देती. हाल ही में नागपुर के सिविल लाइंस इलाके की एक चाय की दुकान पर उसे देखा गया. गिट्टीखदान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वहां से उसे गिरफ़्तार कर लिया.

हर केस में एक ही 'स्क्रिप्ट'

पुलिस के मुताबिक, समीरा का ठगी का तरीका लगभग हर बार एक जैसा था – ऑनलाइन संपर्क, शादी, फिर धमकी और पैसों की मांग. उसने हर बार भावनाओं और कानून का सहारा लेकर पुरुषों को अपने जाल में फंसाया. समीरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, और यह संभव है कि और पीड़ित सामने आएं.

India Newscrime
अगला लेख