पंजाब में डॉक्टर-टीचर्स की बढ़ेगी सैलरी! CM मान ने प्रमोशन और DA बढ़ाने का किया एलान
पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को साल की शुरुआत में सौगात दी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. जानकारी है कि कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी 1 जनवरी 2025 से मिलेगी. इसका लाभ उन्हें मिलेगा को 17 जुलाई 2020 से पहले नियुक्त हुए थे. साथ ही पंजाब सिविल सेवा नियम, 2021 के अनुसार सैलरी ले रहे थे.;
Punjab Doctors-Teachers DA Hike: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के सभी वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं. पंजाब सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कामों के लिए खास करके ध्यान रख रही है. अब सीएम ने प्रदेश के डॉक्टर्स और टीचर्स के लिए बड़ी घोषणा की है. उनके वेतन में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को साल की शुरुआत में सौगात दी है. कर्मचारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर के लिए संशोधित मोडिफाई एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन स्कीम को मंजूरी दी गई.
सैलरी में होगी बढ़ोतरी
इस योजना के तहत डॉक्टर्स को उनके सैलरी बढ़ाकर दी जाएगी. डॉ. को प्रवेश वेतन में 56,100 रुपये, 5 साल की सेवा के बाद 67,400 रुपये मंथली, 10 साल की सेवा के बाद 83,600 रुपये और 15 साल की सेवा के बाद 1,22,800 रुपये मंथली दिए जाएंगे. इसका लाभ उन्हें मिलेगा को 17 जुलाई 2020 से पहले नियुक्त हुए थे. साथ ही पंजाब सिविल सेवा नियम, 2021 के अनुसार सैलरी ले रहे थे. सरकार ने 33 फीसदी डीए बढ़ाने का फैसला लिया है जो कि 1 जनवरी 2025 से लागू होगा.
शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणा
शिक्षा विभाग ने PICTES में काम करने वाले कंप्यूटर टीचर्स के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि को मंजूरी दे दी है. वित्त विभाग ने PICTES के सभी रेगुलर टीचर्स को 33 फीसदी डीए बढ़ाने का एलान किया है. इसे 148 से बढ़ाकर 181 फीसदी कर दिया जाएगा. जनवरी की सैलरी में बढ़ा हुआ डीए भी मिलेगा.
टीचर्स को मिली स्पेशल ट्रेनिंग
मान सरकार पंजाब के शिक्षकों को फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टुर्कू के एक्सपर्ट से स्पेशल ट्रेनिंग दिला रही है. एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि MGSIA में आयोजित इस सत्र में 296 सरकारी प्राथमिक स्कूल शिक्षकों ने हिस्सा लिया. मंत्री ने बताया कि फिनलैंड में 3 सप्ताह की ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए 72 अध्यापकों को भेजा गया था. इसका उद्देश्य शिक्षकों को एडवांस शिक्षा देने के लिए ट्रेनिंग देना है. जिससे वह स्कूलों में बच्चों को नई-नई तकनीक के बारे में पढ़ा सकें.