पंजाब में फिर चली 'झाड़ू', AAP की बम्पर जीत से गद-गद हुए अरविंद केजरीवाल; कर दी बड़ी घोषणा

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के नतीजों आम आदमी पार्टी की जीत तय हो गई है. ज्यादातर सीटों पर पार्टी ने अपना परचम लहराया है. वहीं पार्टी की इस जीत से अरविंद केजरीवाल भी काफी खुश दिखें. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बड़ी घोषणा भी कर डाली.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 18 Dec 2025 6:59 PM IST

Punjab Rural Body Election Results 2025: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के नतीजों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. चुनाव बैलट पेपर के जरिए कराए गए थे. आम आदमी पार्टी ने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में  जीत हासिल की है. स्थानीय निकायों में पार्टी की स्थिति मजबूत होती दिख रही है. आप को जिला परिषद में 218 और पंचायत समिति की 1531 सीटों पर जीत हासिल की है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इसके अलावा कांग्रेस को जिला परिषद में 62, अकाली दल को 46 और भाजपा को 7 सीटें मिली हैं. वहीं पंचायत समिति में कांग्रेस को 612, अकाली दल को 445 और भाजपा को 73 सीटें मिली हैं.

केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "राज्य में 58,000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. आज पूरे राज्य में लगभग 1000 मोहल्ला क्लिनिक चल रहे हैं. लोग इस सुविधा से बहुत खुश हैं. जनवरी से, हर घर को 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलेगा."

उन्होंने कहा "ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के नतीजों से पता चलता है कि आम आदमी पार्टी ने करीब 70% सीटों पर जीत हासिल करके चुनाव में बाजी मार ली है. यह बहुत बड़ी बात है..."

क्या बोले सीएम भगवंत मान?

पार्टी की जीत को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि "पंजाब में जहां भी हमारे उम्मीदवार कम अंतर से हारे हैं, वे आत्मनिरीक्षण करेंगे, अपनी गलतियों का विश्लेषण करेंगे, लोगों तक पहुंचेंगे और उनसे जुड़ेंगे..."

केजरीवाल ने की सीएम मान की तारीफ

पार्टी की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान की तारीफ करते हुए कहा कि "पंजाब में इससे ज्यादा निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते थे. भगवंत मान सरकार से पंजाब की जनता काफी खुश है, निकाय चुनाव में पार्टी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी के कामों पर मुहर लगाकर जीत दिलाई है."

आगे उन्होंने कहा कि "संगरूर जिले में फकुआला जोन में कांग्रेस महज 5 वोटों से जीती है. फ्री एंड फेयर का इससे बड़ा सबूत और क्या होगा. इतना ही नहीं इस तरह की कई सीटें हैं जहां 3, 4 या 5 वोटों से विपक्षी पार्टियां जीती हैं. अगर विपक्षी पार्टी 1, 2,3 या 5 वोटों से जीते तो क्या कोई आरोप लगाया जा सकता हैं."

जिला परिषद की 250 से ज्यादा सीटों पर जीत

सीएम भगवंत मान ने कहा कि "पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी के कामों के पक्ष में फैसला सुनाया है. आम आदमी पार्टी 1800 से ज्यादा ब्लॉक समिति और जिला परिषद की 250 से ज्यादा सीटों पर जीती है. अकाली दल तीसरे नंबर पर है. अगर अब भी वो कहते हैं कि डायनासोर आ गए तो वो उनके साथ ही रहें."

Similar News