Begin typing your search...

PSPCL की मदद से पंजाब में घर-घर पहुंच रही बिजली, सप्लाई में 13 फीसदी की बढ़ोतरी

पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (PSPCL) ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. 19 जनवरी, 2025 तक 66914 एमयू की रिकॉर्ड बिजली की आपूर्ति की गई है. मंत्री हरजभन सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान अधिकतम मांग 16058 है, जो पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत ज्यादा है. इसकी वजह से तीनों सरकारी थर्मल प्लांट में स्टॉक का अच्छा निर्माण हुआ है.

PSPCL की मदद से पंजाब में घर-घर पहुंच रही बिजली, सप्लाई में 13 फीसदी की बढ़ोतरी
X
( Image Source:  canva )

Punjab Government: पंजाब की भगवंत मान प्रदेश की जनता के लिए कई बड़े फैसले ले रही है. उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ पानी और बिजली की आपूर्ति समेत कई सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. अब पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (PSPCL) ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. 19 जनवरी, 2025 तक 66914 एमयू की रिकॉर्ड बिजली की आपूर्ति की गई है.

जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार की PSPCL से बिजली आपूर्ति पिछले साल की तुलना में 13 फीसदी अधिक है. प्रदेश के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, पंजाब के लोगों और उद्योगों की बढ़ती बिजली मांगों को पूरा करने के लिए किया है.

5 फीसदी बढ़ी बिजली की मांग

मंत्री हरजभन सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान अधिकतम मांग 16058 है, जो पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि बिना PSPCL किसी बिजली कटौती के राज्य में सभी कैटेगिरी के उपभोक्ता को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की है. यह PSPCL की ओर से किए गए पर्याप्त प्रबंधों का परिणाम है. मंत्री ने आगे कहा कि PSPCL द्वारा रेगुलर और पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है. इसकी वजह से तीनों सरकारी थर्मल प्लांट में स्टॉक का अच्छा निर्माण हुआ है.

पंजाब सरकार की तैयारी

मंत्री ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह थर्मल प्लांट रोपड़ में कोयला स्टॉक स्तर 42 दिन, गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लांट लहिरा मुहब्बत में 28 दिन और गुरु अमरदास थर्मल प्लांट गोइंदवाल साहिब में 40 दिन है. सर्दी के मौसम के दौरान कोयले की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं पछवाड़ा कोयला खदान राज्य के बिजली क्षेत्र में अच्छी क्विलिटी वाले कोयले की आपूर्ति में योगदान मिल रहा है.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान 19 जनवरी, 2025 तक इस खदान से 1306 रैक के जरिए से 56 लाख टन कोयले की आपूर्ति की गई है. सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार में सस्ती दरों पर लगातार बिजली मिल रही है. प्रदेश वासियों की बिजली की मांग की आपूर्ति के लिए पंजाब सरकार कई तरह के कदम उठा रही है. जिससे आने वाली गर्मियों के दिनों में भी किसी को बिजली की समस्या न हो.

India News
अगला लेख