Begin typing your search...

पंजाब की 'फ्री बस स्कीम' क्या है? स्कूली बच्चों के लिए मान सरकार की पहल

पंजाब सरकार ने स्कूलों के छात्रों के लिए मुफ्त बस योजना की शुरुआत की है. यह योजना परिवहन की कमी और खराब स्कूल स्थितियों के कारण छात्रों के स्कूल छोड़ने की समस्या होती है. मान सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए स्कीम की शुरुआत की है. इसके तहत ये बसें सरकारी स्कूलों के 30 किलोमीटर के दायरे में परिवहन प्रदान करता है, जिससे शिक्षा ज्यादा सुविधाजनक हो जाती है.

पंजाब की फ्री बस स्कीम क्या है? स्कूली बच्चों के लिए मान सरकार की पहल
X
( Image Source:  canva )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 20 Jan 2025 12:29 PM IST

Punjab Free Bus Scheme: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में लगातार नए-नए फैसले ले रहे हैं. पंजाब के स्कूलों में नई बिल्डिंग का निर्माण, साफ-सफाई, टीचर्स की भर्ती समेत अन्य मुद्दों को लेकर योजनाएं बनाई जा रही है. अब मान सरकार ने छात्रों के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने 'फ्री बस स्कीम' की शुरुआत की है.

जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार ने स्कूलों के छात्रों के लिए मुफ्त बस योजना की शुरुआत की है. यह योजना परिवहन की कमी और खराब स्कूल स्थितियों के कारण छात्रों के स्कूल छोड़ने की समस्या होती है. मान सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए स्कीम की शुरुआत की है.

30 किलोमीटर तक चलेगी बस

पंजाब सरकारी की 'फ्री बस स्कीम' का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा सुविधाओं की कमी के कारण स्कूल न छोड़े. इसके तहत ये बसें सरकारी स्कूलों के 30 किलोमीटर के दायरे में परिवहन प्रदान करता है, जिससे शिक्षा ज्यादा सुविधाजनक हो जाती है. यह 118 प्रतिष्ठित स्कूलों सहित 200 से ज्यादा स्कूलों को इस पहल से जोड़ा गया है. पूरे पंजाब में 10,448 से अधिक छात्र फ्री बस सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं. यह स्कीम प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के लिए एक अच्छा और सुरक्षित यात्रा प्रदान करती है.

बच्चों के पेरेंट्स ने जताया सीएम मान का आभार

इस स्कीम से पंजाब के हजारों छात्रों तक लाभ पहुंच रहा है. अब बच्चों के माता-पिता को उन्हें स्कूल छोड़ने के लिए आना नहीं पड़ता है. बच्चे फ्री बस में बैठकर समय पर अपने स्कूल पहुंच जाते हैं. अभिभावकों ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का शु्क्रिया अदा किया है. वे अपने बच्चों के जीवन में बस सेवा द्वारा लगाए गए सकारात्मक बदलावों की सराहना करते हैं. यह समय पर बच्चों को स्कूल तो पहुंचाती ही है साथ ही छात्रों के लिए एक सुरक्षित शिक्षण वातावरण में भी योगदान देती है.

योजना से मिल रहा लाभ

इस पहल से पंजाब भर के सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति यानी अटेंडेंस में वृद्धि हो रही है. कई स्कूलों को मुफ्त बस सेवा से जोड़कर मान सरकार ने छात्रों के सामने आने वाली परिवहन चुनौतियों का समाधान किया है. योजना से शिक्षा और अधिक सुलभ हो जाती है, जिससे हर बच्चे को बिना परेशानी के सीखने और सफल होने का अवसर मिल रहा है.

India News
अगला लेख