Begin typing your search...

पंजाब सरकार का बड़ा एलान: महिलाओं को जल्द हर महीने मिलेंगे 1100 रुपए

पंजाब की महिलाओं के लिए 1100 रुपये की आर्थिक सहायता योजना जल्द ही शुरू की जाएगी. इस बात की जानकारी देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 19 जनवरी को मोगा में पत्रकारों से पूछे एक सवाल में बताया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार इसका बजट जल्द तैयार करेगी.

पंजाब सरकार का बड़ा एलान: महिलाओं को जल्द हर महीने मिलेंगे 1100 रुपए
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 19 Jan 2025 3:21 PM

पंजाब की महिलाओं के लिए 1100 रुपये की आर्थिक सहायता योजना जल्द ही शुरू की जाएगी. इस बात की जानकारी देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 19 जनवरी को मोगा में पत्रकारों से पूछे एक सवाल में बताया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार इसका बजट जल्द तैयार करेगी. साथ ही आगे कहा कि उनकी सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह कदम उठा रही है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ₹10.31 करोड़ की लागत से निर्मित मोगा के जिला प्रशासनिक परिसर के नए खंड की आधारशिला रखी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मा. बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

सरकार बजट में करेगी इंतजाम

भगवंत मान ने बताया कि यह योजना महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और उनकी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की जा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना को सरकार के अगले बजट में शामिल किया जाएगा और इसके लिए आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे.

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए एसएसएफ (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) की सराहना की. उन्होंने बताया कि एसएसएफ ने सड़कों पर यातायात सुरक्षा में सुधार करके सड़क हादसों में 47% तक मौतों को कम करने में सफलता पाई है. यह एक बड़ी उपलब्धि है, जो राज्य में सड़क सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

मोगा में मुख्यमंत्री ने दो प्रोजेक्टों का शुभारंभ भी किया और राज्य के विकास के लिए अपनी योजनाओं का खाका पेश किया. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार जनहितकारी योजनाओं को प्राथमिकता देकर पंजाब को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएगी.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख