जीजा ने साली के साथ मिलकर की व्यापारी की हत्या, सबूत मिटाने के लिए कार में लगाई आग; 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

पंजाब के नवांशहर में एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर मामले का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. नवांशहर व्यापार मंडल के वाइस प्रेसिडेंट रवि सोबती की हत्या उनके घर की नौकरानी सोनम और उसके जीजा सुरजीत सिंह ने मिलकर कर दी. हत्या की वजह भी सामने निकलकर आ गई है.;

( Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

पंजाब के नवांशहर में एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर मामले का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. इस हत्या की जड़ में परिवारिक और नौकरानी से जुड़े विवाद सामने आए हैं, जो मामले को और भी चौंकाने वाला बनाते हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हत्या का शिकार किराना व्यापारी और नवांशहर व्यापार मंडल के वाइस प्रेसिडेंट रवि सोबती थे. उनके साथ केवल हत्या ही नहीं की गई, बल्कि सबूत मिटाने के लिए उनकी कार में आग लगा दी गई. इस सनसनीखेज वारदात के मुख्य आरोपियों में उनके घर की नौकरानी सोनम और उसका जीजा सुरजीत सिंह उर्फ जस्सी शामिल थे.

24 घंटे में हो गया हत्या का खुलासा

12 दिसंबर 2025 की रात करीब 9 बजे जब रवि सोबती घर नहीं लौटे, उनके बेटे सुमित सोबती ने थाना सिटी नवांशहर में सूचना दी. पुलिस ने तुरंत रवि सोबती के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, जो बलाचौर की ओर दिख रही थी.डीएसपी नवांशहर ने बलाचौर पुलिस से तालमेल कर मौके पर टीम भेजी और खुद भी परिवार के साथ रवाना हुए. मौके पर आधी जली हुई लाश और कार बरामद हुई. उसी रात हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

जांच के लिए बनाई गई कई टीमें

एसएसपी की निगरानी में मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें बनाई गई. इसमें डीएसपी बलाचौर, डीएसपी नवांशहर, सीआईए स्टाफ और दोनों थानों के एसएचओ शामिल थे. जांच तकनीकी, वैज्ञानिक और ह्यूमन इंटेलिजेंस पर आधारित की गई और अगले ही दिन पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की गई.

सामने आई हत्या की साजिश की वजह

जांच में सामने आया कि रवि सोबती के घर में काम करने वाली सोनम ने अपने जीजा सुरजीत सिंह को बताया था कि रवि सोबती उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए परेशान कर रहे थे. घटना से दो दिन पहले सुरजीत सिंह ने रवि सोबती से इस बात पर आपत्ति जताई, जिससे दोनों में झगड़ा हुआ. रवि सोबती ने कथित तौर पर घर खाली करने की धमकी दी और गाली-गलौज भी हुई. इसी गुस्से और बदले की भावना ने हत्या की साजिश रची गई.

Similar News