पंजाब बोर्ड की बड़ी घोषणा: 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल डेटशीट जारी, इस दिन शुरू होगी परीक्षा- देखें पूरा शेड्यूल

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने सत्र 2025–26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट आधिकारिक रूप से जारी कर दी है. इस घोषणा के साथ ही पंजाब के लाखों छात्रों की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच गई है. बोर्ड के मुताबिक, इस साल करीब 7 लाख छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं.;

( Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने सत्र 2025–26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट आधिकारिक रूप से जारी कर दी है. इस घोषणा के साथ ही पंजाब के लाखों छात्रों की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच गई है. बोर्ड के मुताबिक, इस साल करीब 7 लाख छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पीएसईबी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी से 12 फरवरी 2026 तक पूरे पंजाब में आयोजित की जाएंगी. बोर्ड ने साफ किया है कि प्रैक्टिकल एग्जाम सभी संबंधित छात्रों के लिए अनिवार्य होंगे और इन्हें तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाएगा.

2 फरवरी से 12 फरवरी तक होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं कक्षा की सभी विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 2 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी 2026 तक चलेंगी. ये परीक्षाएं राज्य के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कराई जाएंगी.

रेगुलर से लेकर ओपन स्कूल तक सभी छात्र होंगे शामिल

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं केवल रेगुलर छात्रों तक सीमित नहीं होंगी. इसमें ओपन स्कूल के विद्यार्थी, कंपार्टमेंट या री-अपीयर छात्र, अतिरिक्त विषय लेने वाले छात्र, परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट और वोकेशनल या NSQF कोर्स से जुड़े छात्र भी शामिल होंगे. पीएसईबी के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के सभी विषयों के प्रैक्टिकल अनिवार्य रूप से कराए जाएंगे.

स्कूलों को दिए गए सख्त निर्देश

पीएसईबी ने सभी स्कूल प्रमुखों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा के कार्यक्रम की जानकारी समय रहते और सही तरीके से दें. बोर्ड ने चेतावनी दी है कि सूचना में किसी भी तरह की लापरवाही छात्रों को परीक्षा से वंचित कर सकती है. साथ ही यह भी कहा गया है कि स्कूल मैनेजमेंट, टीचर और छात्र आपसी समन्वय के साथ प्रैक्टिकल परीक्षाओं को सही ढंग से संपन्न कराएं.

आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है पूरी डेटशीट

छात्र और स्कूल पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट [www.pseb.ac.in](http://www.pseb.ac.in) पर जाकर प्रैक्टिकल परीक्षा की विस्तृत डेटशीट देख सकते हैं. वेबसाइट पर एक अलग सेक्शन में प्रैक्टिकल परीक्षाओं से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. किसी भी समस्या या स्पष्टीकरण के लिए छात्र या स्कूल [conductpseb@gmail.com](mailto:conductpseb@gmail.com) पर ईमेल के माध्यम से बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं.

प्रैक्टिकल के बाद होंगी लिखित परीक्षाएं

प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूरी होने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं की लिखित बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. पीएसईबी ने मई के अंत तक परिणाम घोषित करने का लक्ष्य रखा है, ताकि छात्रों को आगे की पढ़ाई या अन्य संस्थानों में दाखिले में किसी तरह की देरी न हो.

Similar News