आखिर क्यों पाकिस्तान में ही रहना चाहता है पंजाब का शरणदीप सिंह? भारत लौटने से किया इनकार, सामने आई बड़ी वजह
पंजाब के शाहकोट क्षेत्र के भोयेवाल गांव निवासी शरणदीप सिंह बीते कुछ दिनों पहले तरनतारन के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया था. लेकिन जब उसको पंजाब वापस लाने की बात हुई तो उसने लौटने से मना कर दिया. जिसका खुलासा भी शरणदीप सिंह ने किया है.
पंजाब के शाहकोट क्षेत्र के भोयेवाल गांव निवासी शरणदीप सिंह बीते कुछ दिनों पहले तरनतारन के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया था. पाकिस्तान में एंटर होते ही उसको पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया था और पूछताछ की. हालांकि पूछताछ में पाकिस्तानी रेंजर्स को उसके खिलाफ कोई सबूत या आरोप नहीं मिले. जिसके बाद शरणदीप सिंह को कसूर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
वहीं अब इस मामले में नया मोड़ तब आया जब शरणदीप सिंह ने भारत वापस लौटने से मना कर दिया. जिसके बाद अब काफी सवाल भी उठ रहे हैं. आखिर क्यों शरणदीप सिंह पाकिस्तान में ही रहना चाहता है?
यूट्यूबर नासिर ढिल्लों ने संभाली कानूनी जिम्मेदारी
मशहूर यूट्यूबर नासिर ढिल्लों शरणदीप की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने लाहौर के एडवोकेट बाजवा से संपर्क कर शरणदीप का केस लड़ने की व्यवस्था करवाई. नासिर ढिल्लों और एडवोकेट बाजवा ने जेल जाकर शरणदीप सिंह से मुलाकात की, जहां जमानत से जुड़े जरूरी दस्तावेज तैयार किए गए और उस पर हस्ताक्षर भी कराए गए.
जेल में हुई मुलाकात के दौरान शरणदीप सिंह ने साफ किया कि वह पंजाब वापस नहीं जाना चाहता. उसका कहना है कि जालंधर में उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और कुछ लोगों के साथ उसकी व्यक्तिगत रंजिश भी चल रही है. उसने यह भी बताया कि एक पुराने हमले में उसकी कलाई गंभीर रूप से घायल हो चुकी है.
शरणदीप ने पाकिस्तान में रहने की अपील
शरणदीप सिंह का कहना है कि अगर वह पंजाब लौटता है तो उसकी जान को खतरा हो सकता है. इसी वजह से उसने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान में ही रहने की इच्छा जताई है. नासिर ढिल्लों के अनुसार, जमानत की प्रक्रिया जल्द पूरी हो सकती है, लेकिन शरणदीप की भारत वापसी को लेकर उसकी अनिच्छा प्रशासन और परिवार दोनों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.





