घने कोहरे के कारण नदी में गिरी कार, पति-पत्नी की मौके पर हुई मौत; सरकारी स्कूल में टीचर थे दोनों
पंजाब के मोगा जिले में रविवार सुबह घना कोहरा होने के कारण एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे दो सरकारी स्कूल शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना उस समय हुई जब पति-पत्नी चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे.;
उत्तर भारत में छाए घने कोहरे ने एक बार फिर जानलेवा रूप दिखाया है. पंजाब के मोगा जिले में रविवार सुबह घना कोहरा होने के कारण एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे दो सरकारी स्कूल शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
यह दुर्घटना उस समय हुई जब पति-पत्नी चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे. कोहरे की वजह से सड़क पर कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे वाहन चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और कार सीधे सड़क किनारे बह रही नहर में जा समाई.
मतदान केंद्र जाते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जस करण सिंह अपनी पत्नी कमलजीत कौर को पंजाब जिला परिषद चुनाव के तहत ड्यूटी पर ले जा रहे थे. कमलजीत कौर संगतपुरा गांव के मतदान केंद्र पर तैनात थीं. रविवार सुबह जैसे ही उनकी कार मोगा जिले के एक मार्ग से गुजर रही थी, घने कोहरे के कारण आगे का रास्ता दिखाई नहीं दिया और गाड़ी संतुलन खो बैठी.
मौके पर ही पति-पत्नी की मौत
कार के नहर में गिरते ही दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
मृतकों की पहचान कमलजीत कौर और जस करण सिंह के रूप में हुई है. कमलजीत कौर मोगा जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका थीं, जबकि मूल रूप से मानसा जिले के निवासी जस करण सिंह अंग्रेजी विषय के शिक्षक थे.
कोहरे ने हरियाणा में भी मचाई तबाही
घने कोहरे का असर केवल पंजाब तक सीमित नहीं रहा. रविवार को हरियाणा के कई इलाकों से भी भीषण सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आईं. रोहतक के महम क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के एक चौराहे पर एक के बाद एक वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में 35 से 40 वाहन, जिनमें अधिकतर ट्रक शामिल थे, क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोग घायल हो गए.