Begin typing your search...

'शर्म हया नाम की चीज भी नहीं...', अडानी स्पॉन्सर्ड इवेंट में लियोनल मेसी से राहुल गांधी की मुलाकात पर भड़के यूजर्स

दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत के दौरे पर हैं. जहां 13 दिसंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मेसी से मुलाकात की. उनकी ये मुलाकात अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. कुछ यूजर्स राहुल पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि ये इवेंट अडानी स्पॉन्सर्ड था.

शर्म हया नाम की चीज भी नहीं...,  अडानी स्पॉन्सर्ड इवेंट में लियोनल मेसी से राहुल गांधी की मुलाकात पर भड़के यूजर्स
X
( Image Source:  X/ @khurpenchh )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 14 Dec 2025 12:18 PM

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे ने पहले ही दिन जबरदस्त सुर्खियां बटोर ली. अपने इस दौरे की शुरुआत मेसी ने कोलकाता से की. जहां सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल कुछ समय के लिए अफरा-तफरी भरा नजर आया. एग्जीबिशन मैच के दौरान लियोनल मेसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. यह मुलाकात सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गई, मेसी ने राहुल गांधी को अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की जर्सी गिफ्ट की.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स राहुल गांधी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि ये इवेंट अडानी ग्रुप की तरफ से स्पॉन्सर्ड था. अक्सर राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया पर गौतम अडानी और उनकी कंपनी पर सवाल उठाते रहे हैं. गौतम अडानी को लेकर राहुल केंद्र सरकार पर हमला बोलते रहते हैं, लेकिन अब अडानी ग्रुप स्पॉन्सर्ड इवेंट में राहुल का जाकर मेसी से मुलाकात करना यूजर्स को रास नहीं आया.

राहुल गांधी पर भड़के यूजर्स

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी की मुलाकात की कई तस्वीरें वायरल हो रही है. वहीं एक तस्वीर में राहुल गांधी और लियोनल मेसी के पीछे लगे बैनर पर अडानी लिखा है. इस तस्वीर में अडानी को हाइलाइट करके सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है. इसको लेकर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि 'शर्म हया नाम की चीज भी नही है इस पनौती पर.'

दूसरे यूजर ने लिखा कि 'मोदी से ज्यादा दीवानगी तो मुल्क मैसी के लिए दिखा रहा है, फिर राहुल भैया प्रधानमंत्री कैसे बनेंगे.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'नाम तो बहुत सी कम्पनी के दिख रहे हैं, क्या इवेंट में स्पॉन्सर्ड सिर्फ अडानी ही है, कृपया कोई बताए या कहीं ऐसा तो नहीं बस राहुल को ट्रोल करना करवाना ही है.'

मुंबई रवाना होंगे मेसी

कोलकाता के बाद देर शाम मेसी हैदराबाद पहुंचे, जहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में उन्होंने एक एग्जीबिशन फुटबॉल मैच में हिस्सा लिया. इस दौरान खेल प्रेमियों के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. पहले दिन कोलकाता और हैदराबाद के कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद अब 14 दिसंबर को मेसी मुंबई रवाना होंगे.

India Newsराहुल गांधी
अगला लेख