Begin typing your search...

कोलकाता में Messi का दीदार बना डरावना सपना! साल्ट लेक स्टेडियम में बवाल से लेकर गिरफ्तारी तक- जानें अब तक क्या हुआ

कोलकाता में शनिवार की सुबह हजारों फुटबॉल प्रेमी एक ऐतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे थे. मकसद था. अपने पसंदीदा फुटबॉल आइकन लियोनेल मेस्सी की एक झलक पाना. लेकिन जो मौका जिंदगी भर की याद बन सकता था, वही कुछ ही घंटों में अफरातफरी, गुस्से और शर्मिंदगी में तब्दील हो गया.

कोलकाता में Messi का दीदार बना डरावना सपना! साल्ट लेक स्टेडियम में बवाल से लेकर गिरफ्तारी तक- जानें अब तक क्या हुआ
X
( Image Source:  ANI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 13 Dec 2025 11:20 PM

कोलकाता में शनिवार की सुबह हजारों फुटबॉल प्रेमी एक ऐतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे थे. मकसद था. अपने पसंदीदा फुटबॉल आइकन लियोनेल मेस्सी की एक झलक पाना. लेकिन जो मौका जिंदगी भर की याद बन सकता था, वही कुछ ही घंटों में अफरातफरी, गुस्से और शर्मिंदगी में तब्दील हो गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

Messi की बेहद संक्षिप्त मौजूदगी, VIP संस्कृति और कथित बदइंतजामी ने फैंस का गुस्सा भड़का दिया. हालात इतने बिगड़े कि स्टेडियम में तोड़फोड़ शुरू हो गई, पुलिस को दंगा नियंत्रण बल बुलाना पड़ा और मामला राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप, माफी, जांच और गिरफ्तारी तक पहुंच गया. इस पूरे घटनाक्रम ने न सिर्फ बंगाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की छवि को झटका दिया.

क्या हुआ साल्ट लेक स्टेडियम में?

लियोनेल मेस्सी अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के तहत शनिवार सुबह कोलकाता पहुंचे थे. शहर में अपनी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद वे विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (साल्ट लेक स्टेडियम) पहुंचे, जहां हजारों प्रशंसक पहले से मौजूद थे. लेकिन VIPs और नेताओं से घिरे मेस्सी की झलक आम दर्शकों तक नहीं पहुंच सकी. जिन फैंस ने 14 हजार रुपये तक के टिकट खरीदे थे, उन्हें निराशा हाथ लगी. गुस्साए दर्शकों ने अधिकारियों को हूट करना शुरू कर दिया, कुर्सियां और बोतलें फेंकी गईं और कई लोग मैदान में घुस गए.

बेकाबू हालात, बीच में रोका गया कार्यक्रम

हालात बिगड़ते देख मेस्सी का स्टेडियम चक्कर बीच में ही रोक दिया गया और उन्हें सुरक्षा घेरे में बाहर ले जाया गया. स्टेडियम में तोड़फोड़ हुई, टेंट और गोलपोस्ट को नुकसान पहुंचाया गया. पुलिस को हालात काबू में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद मेस्सी सीधे एयरपोर्ट रवाना हो गए और हैदराबाद के लिए उड़ान भरी.

राजनीतिक घमासान: BJP का हमला, TMC की सफाई

घटना के बाद राजनीति भी गरमा गई. BJP ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए इसे “वैश्विक मंच पर शर्मिंदगी” बताया. पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ममता बनर्जी न तो आयोजन कर सकती हैं और न ही किसी बड़े इवेंट को संभाल सकती हैं.” वहीं, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने भी आयोजकों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि क्या इससे कोलकाता की प्रतिष्ठा बढ़ी? सिर्फ पैसा और बिजनेस? कोलकाता शर्मसार हुआ.”

CM ममता बनर्जी ने मांगी माफी, जांच के आदेश

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि “मैं साल्ट लेक स्टेडियम में हुई बदइंतजामी से स्तब्ध और बेहद दुखी हूं. मैं लियोनेल मेस्सी और उनके सभी प्रशंसकों से दिल से माफी मांगती हूं.” उन्होंने सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस आशीम कुमार रे की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने का ऐलान किया, जिसमें राज्य के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हैं.

राज्यपाल का सख्त रुख, गिरफ्तारी और FIR

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस घटना को “खेलप्रेमी कोलकाता के लिए एक काला दिन” बताते हुए 12 निर्देश जारी किए. इसके बाद मुख्य आयोजक शतद्रु दत्ता के खिलाफ FIR दर्ज की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. राज्य के ADG (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और टिकट की रकम लौटाने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है.

AIFF ने झाड़ा पल्ला

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने साफ किया कि यह एक निजी कार्यक्रम था. AIFF ने बयान में कहा कि “यह कार्यक्रम एक PR एजेंसी द्वारा आयोजित किया गया था. AIFF किसी भी स्तर पर इसके आयोजन, योजना या क्रियान्वयन में शामिल नहीं था.” अर्जेंटीना के अखबार La Nacion ने लिखा कि They wrecked the stadium. Messi in India: he left early due to the chaos.” एक अन्य हेडलाइन में कहा गया कि He only came for 10 minutes.”

मामले पर अब तक क्या-क्या हुआ

  • स्टेडियम में भारी तोड़फोड़ और अफरातफरी
  • मुख्य आयोजक की गिरफ्तारी
  • FIR दर्ज, जांच समिति गठित
  • मुख्यमंत्री की सार्वजनिक माफी
  • राज्यपाल के सख्त निर्देश
  • टिकट रिफंड का आश्वासन
  • AIFF ने आयोजन से दूरी बनाई
  • अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भारत की किरकिरी

आगे का शेड्यूल

मेस्सी शनिवार को हैदराबाद, रविवार को मुंबई और सोमवार को दिल्ली जाएंगे. कोलकाता का यह पड़ाव उनके भारत दौरे का सबसे विवादित अध्याय बन गया है.

राहुल गांधीममता बनर्जी
अगला लेख