मुझसे शादी करोगी... ट्रेन में भीख मांग रही थी लड़की, गोलू यादव ने देखा तो बना लिया सात जन्मों का साथी; लोग बोले- रियल हीरो
Golu Yadav Train Beggar Girl Marriage Story: ट्रेन में भीख मांग रही एक लड़की के साथ छेड़छाड़ होते देख गोलू यादव ने न सिर्फ उसका विरोध किया, बल्कि उसे शादी का प्रस्ताव देकर उसकी सुरक्षा और सम्मान का संदेश दिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गोलू के माता-पिता ने भी उसके फैसले का समर्थन किया, जिसके बाद लोग उसे 'रियल हीरो' बता रहे हैं और परिवार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Golu Yadav train beggar girl marriage viral story: ट्रेन में भीख मांग रही एक लड़की और गोलू यादव की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यह सिर्फ एक वायरल वीडियो नहीं, बल्कि इंसानियत, हिम्मत और सामाजिक सोच को चुनौती देने वाली एक डिटेल रियल लाइफ स्टोरी बन चुकी है, जिसे लोग दिल से सलाम कर रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
ट्रेन में शुरू हुई कहानी, जिसने सबको चौंका दिया
वायरल वीडियो के मुताबिक, यह घटना एक चलती ट्रेन की है. लड़की ट्रेन के डिब्बे में भीख मांग रही थी. इसी दौरान कुछ लड़के उसे परेशान और छेड़ते नजर आए. डिब्बे में मौजूद यात्रियों में से गोलू यादव भी वहां थे. लड़की की बेबसी और उसके साथ हो रही बदतमीज़ी देखकर गोलू ने न सिर्फ उन लड़कों का विरोध किया, बल्कि एक ऐसा कदम उठाया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
वीडियो में बताया गया है कि गोलू यादव ने सबके सामने लड़की को शादी का प्रस्ताव दे दिया, ताकि वह सुरक्षित महसूस करे और कोई उसे तंग न कर सके. यह सुनकर लड़की खुद चौंक गई. ट्रेन के डिब्बे में मौजूद लोग भी कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए.
परिवार का साथ बना कहानी की सबसे बड़ी ताकत
कहानी यहीं खत्म नहीं होती. वीडियो में आगे दावा किया गया है कि गोलू यादव अपने फैसले पर अडिग रहे और इस बारे में अपने घरवालों को भी बताया. हैरानी की बात यह रही कि गोलू के माता-पिता और परिवार ने उसके फैसले का पूरा समर्थन किया.
परिवार की ओर से कहा गया कि अगर लड़के ने सोच-समझकर यह फैसला लिया है, तो उन्हें यह रिश्ता मंजूर है. यही बात इस कहानी को और ज्यादा खास बना देती है. सोशल मीडिया पर लोग सिर्फ गोलू की नहीं, बल्कि उसके माता-पिता की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
16 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
इस पूरी कहानी से जुड़ा वीडियो harshuuspeaks नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. अब तक वीडियो को 1.6 मिलियन (16 लाख) से ज्यादा व्यूज और 1 लाख 73 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर हजारों कमेंट्स भी आ चुके हैं, जिसका सिलसिला अभी भी जारी है.
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन- बिहारी है भैया
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाएं उमड़ पड़ीं. कमेंट सेक्शन में गोलू यादव को 'रियल हीरो' बताया जा रहा है. लोगों ने कमेंट करते हुए कहा;
- Proud of mom dad
- Bihari hai bhaiya
- Jaha Bihari, waha imandari
- Real Hero Golu Yadav bhai
- Aise mummy papa sabko mile.
- Dil se respect aise soch wale bhai ko aur uske family ko
- Are ye UP ka hai ya Bihar ka? Jo bhi ho, soch bahut badi hai.
लोग खासतौर पर इस बात की तारीफ कर रहे हैं कि आज के दौर में, जब समाज अक्सर कमजोर को नजरअंदाज कर देता है, वहां गोलू यादव ने सम्मान, सुरक्षा और जिम्मेदारी को चुना.
सिर्फ वायरल स्टोरी नहीं, एक मैसेज भी
यह कहानी सिर्फ एक इमोशनल वीडियो तक सीमित नहीं है. लोग इसे समाज के लिए एक संदेश मान रहे हैं कि अगर नीयत साफ हो और परिवार का साथ मिले, तो किसी की ज़िंदगी बदली जा सकती है. हालांकि, यह वीडियो सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है. State Mirror Hindi इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है, लेकिन जिस तरह से इस कहानी ने लोगों के दिल को छुआ है, वह इसे खास बना देता है.
कुल मिलाकर, ट्रेन में शुरू हुई गोलू यादव और उस लड़की की यह कहानी आज सोशल मीडिया पर इंसानियत, साहस और पारिवारिक संस्कारों की मिसाल बन चुकी है। लोग कह रहे हैं, “ऐसे ही लोगों की वजह से अभी इंसानियत जिंदा है.”





