AB de Villiers की तूफानी सेंचुरी से South Africa Champions को WCL खिताब, लीग ओनर ने प्रेजेंटर को लाइव शो में किया प्रपोज; वीडियो वायरल
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब जीत लिया. एबी डिविलियर्स ने 60 गेंदों में नाबाद 120 रन की धमाकेदार पारी खेली. वहीं, मैच के बाद एक अनोखा पल तब आया, जब लीग के मालिक हर्षित तोमर ने लाइव प्रेजेंटेशन के दौरान एंकर करिश्मा कोटक को शादी के लिए प्रपोज कर दिया, जिससे वह चौंक गईं. इस रोमांटिक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

World Championship of Legends के फाइनल मुकाबले में South Africa Champions ने Pakistan Champions को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया. जीत के हीरो रहे एबी डिविलियर्स (AB de Villiers), जिन्होंने मात्र 60 गेंदों में नाबाद 120 रन की धुआंधार पारी खेली और 196 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.
मैच से इतर, फाइनल समारोह के दौरान एक और दिलचस्प मोड़ तब आया, जब लीग के मालिक हर्षित तोमर (Harshit Tomar) ने मंच पर मौजूद प्रेजेंटर करिश्मा कोटक (Karishma Kotak) को लाइव प्रपोज कर दिया। जैसे ही करिश्मा ने तोमर से पूछा कि वे जीत का जश्न कैसे मनाएंगे, तोमर ने जवाब दिया- शायद अब इस सबके खत्म होने के बाद मैं तुम्हें प्रपोज करने जा रहा हूं.
"ओह माय गॉड!"
इस अप्रत्याशित प्रस्ताव से हैरान करिश्मा ने सिर्फ इतना कहा, "ओह माय गॉड!", फिर खुद को संभालते हुए कार्यक्रम आगे बढ़ाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
AB de Villiers ने जड़ा नाबाद शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Pakistan Champions ने 20 ओवरों में 195 रन बनाए. शरजील खान ने 76 रनों की शानदार पारी खेली. South Africa की ओर से वेन पार्नेल (2/32) और हार्डस विल्जोएन (2/38) ने बढ़िया गेंदबाजी की. जवाब में, South Africa Champions ने AB de Villiers की कप्तानी और शतक के दम पर यह लक्ष्य सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया और पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब अपने नाम किया.
World Championship of Legends में अब नहीं खेलेगा पाकिस्तान
टूर्नामेंट के समापन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की कि पाकिस्तान अब भविष्य में इस लीग में भाग नहीं लेगा. यह निर्णय तब आया, जब India Champions ने टूर्नामेंट के दौरान Pakistan Champions से खेलने से इनकार कर दिया था. इस फैसले से आने वाले टूर्नामेंट में टीमों की लाइनअप में बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है.