उड़ता पंजाब...नशे में चूर लड़की, सड़क पर लड़खड़ाती आई नजर, हालत देख दंग रह गए लोग

पंजाब की नशे की समस्या एक बार फिर एक दिल दहला देने वाले वीडियो के साथ सामने आई है, जिसमें एक लड़की नशे की हालत में सड़क पर लड़खड़ा रही है. उसकी इस नाजुक स्थिति को देख लोग हैरान और चिंतित हो गए हैं. यह वीडियो उड़ता पंजाब की बढ़ती नशाखोरी की चिंताजनक तस्वीर बयां करता है.;

( Image Source:  x-@priyarajputlive )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Oct 2025 5:15 PM IST

पंजाब को नशामुक्त बनाने का दावा कर रही सरकार के सामने हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. नशे के खिलाफ बड़े-बड़े अभियान और विज्ञापनों के बीच जमीनी तस्वीर बिल्कुल खौफनाक है. युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर पहुंच चुकी है.

अब नौजवान युवतियां भी इस जाल में फंसती नजर आ रही हैं. लुधियाना से सामने आई एक वीडियो ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. जहां एक लड़की नशे की हालत में बेसुध है. वह चलना तो दूर खड़ी भी नहीं हो पाई.

सड़क पर बेसुध युवती का वीडियो

लुधियाना बस स्टैंड के पास 23-24 साल की एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती सड़क के बीचोंबीच नशे की हालत में लड़खड़ाती हुई दिख रही है. उसकी आंखें आधी खुली हैं, खड़े रहने की ताकत तक नहीं बची. कभी वह खुद को संभालने की कोशिश करती है, तो कभी आधी बैठी हुई हालत में अजीब हरकतें करने लगती है.

2 दिन पुराना है वीडियो

यह वीडियो छह मिनट से भी ज्यादा का है और भीड़भाड़ वाले इलाके में शूट किया गया है. हालांकि, वीडियो बनाने वाला व्यक्ति उससे कई सवाल पूछता है, लेकिन लड़की नशे में इतना चूर रहती है कि वह कुछ नहीं कहती है. कुछ लोगों ने लड़की को बैठाकर उसे पानी भी पिलाया, ताकि वह अच्छा महसूस कर सके.

पुलिस जांच में जुटी टीम

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती कौन है और उसने इतना नशा कहां से लिया. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवती ने नशा किया या उसकी तबीयत खराब थी. स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को बताया है कि रात के समय बस स्टैंड के आसपास नशे का कारोबार तेजी से चलता है.

सरकार रोज नए दावे करती है. ‘नशे के खिलाफ जंग’ की बातें होती हैं, लेकिन सड़क पर बेसहारा गिरती युवती सवाल पूछती है कि क्या पंजाब नशे की गिरफ्त से कभी आजाद हो पाएगा? क्या कानून केवल बयान देता रहेगा और युवाओं की जिंदगी यूं ही बर्बाद होती रहेगी?

Similar News