Begin typing your search...

पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पोना में

Rajvir Jawanda: अम्मी वीरक ने पोस्ट में बताया कि पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जवंदा उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. अम्मी वीरक ने बताया कि आज उनका जगरांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में उनके दिमाग और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं.

पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पोना में
X
( Image Source:  @simran2613 )

Rajvir Jawanda: पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जवंदा का बुधवार (8 अक्टूबर) को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. 27 सितंबर को उनका हिमाचल प्रदेश के बड्डी इलाके में एक्सीडेंट हुआ था, करीब 12 दिनों तक वह जिंदगी और मौत से लड़ते रहे, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. उनके निधन से पूरा फैंस और परिवार समेत देश दुखी है.

राजवीर जवंदा का गुरुवार 9 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव यानी लुधियाना के जगरांव स्थित पोना में अंतिम संस्कार किया जाएगा. एक्टर अम्मी वीरक ने इस खबर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है.

अम्मी वीरक का पोस्ट

अम्मी वीरक ने नोट में लिखा है, Waheguru ji. अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राजवीर का सीनियर डॉक्टर और न्यूरोसर्जी टीम ने मिलकर इलाज किया, लेकिन उनका शरीर मल्टीपल ऑर्गन फेल्यर से लड़ नहीं पाया. दुर्घटना हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के पास हुई थी, जब वे बाइक पर शिमला की ओर जा रहे थे. घटना के बाद उन्हें पहले एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें मोहाली का फोर्टिस अस्पताल रेफर किया गया.

उनकी हालत दुर्घटना के बाद से ही नाजुक बनी रही और वे लाइफ सपोर्ट पर थे. अम्मी वीरक ने बताया कि आज उनका जगरांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में उनके दिमाग और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं.

सेलेब्स ने जताया दुख

राजवीर जवांडा के निधन पर पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, राजवीर जवांडा के असमय निधन की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ. कई दिनों की बहादुरी भरी लड़ाई के बाद भी, वे हमें इतनी जल्द छोड़कर चले गए. आपकी मधुर आवाज और जीवंत आत्मा हमारे दिलों में हमेशा गूंजेगी. आपकी आत्मा को शांति मिले.

गुरदास मान का पोस्ट

पंजाबी सिंगर गुर्दास मान ने राजवीर जवांडा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में राजवीर की फोटो शेयर की और लिखा, मैं शब्दों में नहीं बता सकता कि इस शख्स के जाने से मैं क्या महसूस कर रहा हूं. वह काफी दुखी नजर आए.

सरगुन मेहता ने शेयर की सिंगर की फोटो

पंजाबी सिंगर राजवीर जवांडा के निधन पर एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर राजवीर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, बहुत जल्दी बहुत दूर चले गए. आपकी आवाज पूरे पंजाब में हमेशा गूंजती रहेगी. वाहेगुरु आपकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को शक्ति दें. इनके अलावा गुरु रंधावा, गिप्पी ग्रैवाल और नीरू बाजवा समेत कई लोगों ने दुख जताया है.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख