कोई नहीं समझेगा... Rajvir Jawanda का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट हुआ वायरल, VIDEO देख हो जाएंगे इमोशनल
पंजाबी संगीत की दुनिया में आज सन्नाटा है. मोहाली के फोर्टिस अस्पताल से आई एक खबर ने लाखों दिलों को तोड़ दिया. फेमस पंजाबी गायक और एक्टर राजवीर जवंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे. करीब दो हफ्तों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद 35 साल के इस कलाकार ने बुधवार को आखिरी सांस ली.

फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जवंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी मौत की खबर ने फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है. महज 35 साल की उम्र राजवीर की मौत सड़क हादसे में लगी गंभीर चोटों के चलते हुई, लेकिन उनके जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट अब वायरल हो रहा है.
वीडियो में राजवीर समुद्र किनारे खामोश खड़े दिखाई दे रहे हैं, मानो किसी गहरी सोच में डूबे हों. इस वीडियो के कैप्शन में जो बात लिखी है, वह आपको इमोशनल कर देगी. चलिए एक नजर डालते हैं सिंगर की आखिरी पोस्ट क्या थी?
एक हादसा जिसने सब कुछ बदल दिया
27 सितंबर की रात राजवीर जवंदा अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास जा रहे थे. रास्ते में अचानक कुछ मवेशी सड़क पर आ गए और उनकी बाइक उनसे टकरा गई. हादसा इतना खतरनाक था कि राजवीर को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं. उन्हें तुरंत मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां करीब 12 दिन तक डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
राजवीर जवंदा का आखिरी पोस्ट
राजवीर की मौत के बाद उनका इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है, जो काफी इमोशनल करने वाला है. यह एक वीडियो है, जिसमें राजवीर समुद्र किनारे खामोश खड़े हैं, चेहरे पर गहरी सोच के इमोशन्स हैं. वहीं, पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपने गाने ‘तू दिस पैंदा’ की लाइन्स लिखी हैं 'कोई नहीं समझेगा, तेरे और मेरे बीच क्या बात है. अगर मैं तुम्हें याद न करूं, तो बता वो कौन सा पल है.'
राजवीर जवंदा का करियर
मोहाली के सेक्टर 71 में रहने वाले राजवीर जवंदा ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी. उनके सुपरहिट गाने सरनेम, कमला, मेरा दिल और सरदारी आज भी लोगों की जुबान पर हैं. वहीं फिल्मों की बात करें तो उन्होंने जिंद जान, मिंडे तसीलदारनी और काका जी जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग की. 2014 में अपने पहले सिंगल ‘मुंडा लाइक मी’ से उन्होंने अपने संगीत सफर की शुरुआत की थी. उनके गानों में पंजाब की मिट्टी की खुशबू और अपनी संस्कृति पर गर्व साफ झलकता था.
पुलिस ऑफिसर बनना चाहते थे राजवीर
दिलचस्प बात यह है कि राजवीर जवंदा का असली सपना पुलिस अधिकारी बनने का था. लेकिन म्यूजिक के लिए उनका जुनून इतना गहरा था कि उन्होंने अपने करियर की दिशा ही बदल दी.