सिर और स्पाइनल पर लगीं गंभीर चोटें, जानें पंजाबी सिंगर Rajveer Jawanda की अब कैसी है हालत
Rajveer Jawanda: एक्टर की स्थिति बेहद चिंताजनक है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टर लगातार उन्हें स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम भगवंत मान और बाकी स्टार्स भी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. 27 सितंबर की शाम उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था. मनोचिकित्सा और न्यूरोसर्जरी की टीम ने तुरंत काम शुरू किया

Rajveer Jawanda: पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जवंदा का शनिवार (5 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश में भयानक सड़क एक्सीडेंट हो गया था. अब वह अस्पताल में भर्ती है और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हादसे में उन्हें काफी चोटें आई है. इस घटना के बाद परिवार, दोस्त और एक्टर के फैंस बहुत दुखी है. वह उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, राजवीर बीते दिन शिमला जा रहे थे, तभी सोलन जिले के पास उनकी कार बड्डी के पास मवेशियों से गाड़ी की टक्कर हो गई. तभी घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने राजवीर को अस्पताल लेकर गए.
ये भी पढ़ें :पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda की 'RIP' पोस्ट पर बवाल! को-सिंगर ने वीडियो शेयर कर बताया सच
राजवीर का हेल्थ अपडेट
हादसे में राजवीर को गंभीर चोटें लगी हैं. उनके सिर और स्पाइनल में चोटें हैं. पहले उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां पर उन्हें कार्डिक अरेस्ट भी हुआ. इसके बाद राजवीर को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हेल्थ अपडेट के मुताबिक, एक्टर की स्थिति बेहद चिंताजनक है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. 27 सितंबर की शाम उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था. मनोचिकित्सा और न्यूरोसर्जरी की टीम ने तुरंत काम शुरू किया और उन्हें एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया.डॉक्टर लगातार उन्हें स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम भगवंत मान और बाकी स्टार्स भी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
कौन हैं राजवीर जवंदा?
राजवीर जवंदा एक पंजाबी सिंगर हैं जो अपने हिट गानों से मशहूर हुए हैं. वे लुधियाणा के जगरांव गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने पंजाब पुलिस का ट्रेनिंग कोर्स भी पूरा कर रखा है. लेकिन बाद में सिंगिंग की ओर करियर बना लिया. उनके हिट गानों में ‘काली जवांदे दी’, ‘तू दिसदा पैंदा’, ‘खुश रह कर’, ‘सरदारी’, ‘सरनेम’ आदि शामिल हैं.
सिंगर का पहला गाना
राजवीर जवंदा ने 2014 में अपने करियर की शुरुआत 'Munda Like Me' जैसे गाने से की थी. इसके अलावा राजवीर ने सूबेदार जोगिंदर सिंह (2018), जिंद जान और मिंडो तसीलदारनी जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं, इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, और यूट्यूब पर भी उनके कई गाने और वीडियो पॉपुलर हैं. फैंस को सिंगर के जल्दी ठीक होने का इंतजार है.