लुधियाना में 'माइक्रोप्लास्टिक पकौड़े' का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, स्ट्रीट फूड विक्रेता ने खौलते तेल में डाला प्लास्टिक
पंजाब के लुधियाना से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक स्ट्रीट फूड विक्रेता गर्म तेल में सीधे प्लास्टिक का तेल पाउच डालता नजर आ रहा है. यह वीडियो फूड ब्लॉगर हैरी उप्पल ने शेयर किया, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश फैल गया. लोगों ने इस खतरनाक तरीके को 'माइक्रोप्लास्टिक पकौड़े' कहकर संबोधित किया और स्वास्थ्य अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की. वीडियो में दिखाया गया कि पाउच पिघलने के बाद उसी तेल में पकौड़े तले जा रहे हैं, जिससे ज़हरीले रसायन खाने में मिल सकते हैं.

Harry Uppal Microplastic Pakode Viral Video Ludhiana: पंजाब के लुधियाना से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्ट्रीट फूड वेंडर को पकौड़े बनाते समय प्लास्टिक के तेल पाउच को सीधे उबलते तेल में डालते हुए देखा गया. इस खतरनाक हरकत ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है, जहां लोगों ने इसे 'अस्वच्छ, असुरक्षित और बेहद खतरनाक' बताया है.
वीडियो में वेंडर दावा करता है कि वह प्लास्टिक पाउच को जल्दी खोलने के लिए उसे गर्म तेल में डालता है, लेकिन प्लास्टिक का तेल में सीधा संपर्क देखकर लोगों ने अंदेशा जताया कि इससे जहरीले रसायन खाने में घुल सकते हैं.
इस वीडियो को लोकप्रिय फूड ब्लॉगर हैरी उप्पल ने शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया- भूखे आओ, गूंगे जाओ! इस वीडियो को अब तक 32 लाख लोग देख चुके हैं. वहीं, 15 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
वीडियो पर लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, “मेरा दोस्त इस स्टॉल पर गया था, बोला- खाना बहुत अच्छा था... वही उसके आखिरी शब्द थे.” दूसरे ने कहा, “अब पकौड़े में नया फ्लेवर – प्लास्टिक वाला.” तीसरे यूजर ने लिखा, “भूखे आओ, कैंसर लेकर जाओ.”
यूजर्स ने कहा- माइक्रोप्लास्टिक पकौड़ा
यूजर्स ने इस खतरनाक ट्रेंड को 'माइक्रोप्लास्टिक पकौड़े' नाम दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वेंडर तेल के पाउच को सीधे कड़ाही में डालता है, जिससे पाउच पिघल जाता है और तेल उसमें गिरता है. उसी तेल में फिर पकौड़े तले जाते हैं.
स्वास्थ्य अधिकारियों को टैग कर कार्रवाई की मांग
इस वीडियो को लेकर कई लोगों ने स्वास्थ्य अधिकारियों को टैग कर कार्रवाई की मांग की है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो Instagram से लेकर X तक वायरल हो चुका है और लोगों के बीच गहरी चिंता पैदा कर रहा है. स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा एजेंसियों से अब इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है.