Begin typing your search...

कौन थे पंजाबी सिंगर Gurmeet Singh Maan? सोशल मीडिया पर यूजर्स ढूंढ रहे निधन की वजह

पंजाबी लोक संगीत के मशहूर गायक गुरमीत सिंह मान का निधन हो गया. उनके निधन की वजह को लेकर सोशल में बवाल मचा हुआ है और तो वहीं दिल की परेशानी भी बताई जा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और उनकी आवाज और दिल छू लेने वाले गीतों को याद कर रहे हैं, जो पंजाब की संस्कृति और ग्रामीण जीवन की झलक प्रस्तुत करते थे.

कौन थे पंजाबी सिंगर Gurmeet Singh Maan? सोशल मीडिया पर यूजर्स ढूंढ रहे निधन की वजह
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 Oct 2025 8:32 PM IST

पंजाबी लोक संगीत के मशहूर गायक गुरमीत सिंह मान का निधन हो गया. उनके निधन की वजह को लेकर सोशल में बवाल मचा हुआ है और तो वहीं दिल की परेशानी भी बताई जा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और उनकी आवाज और दिल छू लेने वाले गीतों को याद कर रहे हैं, जो पंजाब की संस्कृति और ग्रामीण जीवन की झलक प्रस्तुत करते थे. गुरमीत मान रोपड़ के गिलको कॉलोनी में रहते थे, लेकिन मूल रूप से वह जालंधर के पास हर्दवाल गांव के निवासी थे. उनका अचानक निधन समुदाय और फैंस के लिए बड़ा झटका है.

कौन थे गुरमीत मान?

गुरमीत मान ने पंजाबी लोक संगीत में गाने, गीत लिखना, एक्टिंग और म्यूजिक प्रोडक्शन में अपनी प्रतिभा दिखाई. उनके लोकप्रिय गीतों में बोलियां, बोली मैं पवन, काके दियां पुरहियां शामिल हैं. उनके एल्बम सोहरेयां दा पिंड और चंडीगढ़ इन रूम ने उन्हें पंजाबी फोक म्यूजिक में ख्याति दिलाई. उन्होंने कई कलाकारों के साथ भी काम किया, खासकर प्रीत पायल के साथ उनके डुएट आज भी लोकप्रिय हैं. उनके गीत अक्सर ग्रामीण पंजाब की परंपराओं, संघर्षों, खुशियों और सपनों को दर्शाते थे, जिससे हर पीढ़ी के लोग जुड़ाव महसूस करते थे.

पुलिस में भी रहा उनका योगदान

गुरमीत मान पंजाब पुलिस में ASI (Sub-Inspector) के पद पर भी सेवाएं दे चुके थे. अपने पुलिस करियर के दौरान उन्होंने अपने समुदाय के प्रति जिम्मेदारियों को निभाया और संगीत के माध्यम से समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाई.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान

गुरमीत मान का संगीत पंजाब की सीमाओं से बाहर भी पहचाना गया. उनके गीत और आवाज़ देश-विदेश में पंजाबी समुदाय में लोकप्रिय रहे. ग्रामीण इलाकों से लेकर अंतरराष्ट्रीय शहरों तक उनके फैंस उनकी गायकी और लोकगीतों के शौक़ीन रहे.

राजवीर जवांडा के बाद का शोक

गुरमीत मान का निधन, हाल ही में सड़क दुर्घटना में निधन होने वाले पंजाबी गायक और अभिनेता राजवीर जवांडा के निधन के कुछ ही दिनों बाद हुआ. राजवीर जवांडा 35 वर्ष के थे और उनका निधन एक BMW एडवेंचर बाइक दुर्घटना में हुआ था. यह लगातार घटनाएँ पंजाबी संगीत और फिल्म इंडस्ट्री के लिए गहरा नुकसान हैं.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख