5 दिन पहले हुई थी शादी, डीजे डांस बना आखिरी जश्न; जवान की मौत से पसरा सन्नाटा

तरनतारन जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी समारोह के दौरान जश्न अचानक मातम में बदल गया.;

Indian Army Soldier Death

(Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

पंजाब के तरनतारन जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी समारोह के दौरान जश्न अचानक मातम में बदल गया. मालमोहरी गांव में डीजे पर नाचते समय चली गोली से भारतीय सेना के एक जवान की जान चली गई. मृतक जवान की शादी महज पांच दिन पहले ही हुई थी, जिससे यह हादसा और भी पीड़ादायक बन गया है.

इस घटना के बाद पूरे गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. नवविवाहित पत्नी, परिजन और रिश्तेदार इस अचानक आई त्रासदी से सदमे में हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.

DJ पर नाचते वक्त चली गोली

जानकारी के मुताबिक, खडूर साहिब निवासी गुरसेवक सिंह एक शादी समारोह में डीजे पर डांस कर रहे थे. इसी दौरान अचानक फायरिंग हुई और गोली सीधे उन्हें जा लगी. गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

5 दिन पहले ही हुई थी शादी

गुरसेवक सिंह की शादी को अभी पांच दिन भी पूरे नहीं हुए थे. घर में अभी खुशियों का माहौल था, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने सब कुछ उजाड़ दिया. उनकी आकस्मिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे खडूर साहिब इलाके में शोक व्याप्त है.

पुलिस जांच में जुटी, एक आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने बताया "गांव मालमोहरी में हुई फायरिंग की घटना का संज्ञान लिया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के दौरान दो हथियार भी बरामद किए गए हैं."

Similar News