गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या करने वालों को मिलेगा डेढ़ करोड़ का इनाम... किसने और क्यों किया यह बड़ा एलान?
अयोध्या में दीवाली पर अंधेरा करने की धमकी देने वाले खालिस्तानी संगठन SFJ के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय एंटी-खालिस्तानी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय प्रधान गुरसिमरन सिंह मंड ने एक बड़ा कदम उठाया है. मंड ने पन्नू की हत्या करने वाले के लिए 1.5 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया और स्पष्ट किया कि वह पंजाब और भारत की सुरक्षा के लिए किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने पन्नू की धमकियों की कड़ी निंदा की और कहा कि पंजाब में कभी भी खालिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा.;
Gursimran Singh Mand on Gurpatwant Singh Pannun Threat: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय एंटी-खालिस्तानी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय प्रधान गुरसिमरन सिंह मंड ने सिख फार जस्टिस (SFJ) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से अयोध्या में दीवाली पर अंधेरा करने की धमकी को लेकर कड़ा ऐलान किया है. गुरसिमरन मंड ने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति पन्नू की हत्या करेगा, चाहे वह कनाडा में हो या अमेरिका में, उसे डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा. उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा कि पन्नू लगातार देश विरोधी हरकतों में लिप्त है.
गुरसिमरन मंड ने इस बात का भी जिक्र किया कि पन्नू ने हाल ही में कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग, सांसद गुरजीत औजला, और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के खिलाफ धमकियां दी थीं. इसके साथ ही राहुल गांधी को सम्मान देने वाले लोगों को भी उसने धमकी दी. ऐसे बयान और धमकियां पन्नू के असली मंसूबों को उजागर करती हैं और यह साबित करती हैं कि वह सिख कौम और देश की जनता के हितों के खिलाफ कार्य कर रहा है.
पन्नू के डीजीपी के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा से पूरी सिख कौम का सिर झुका है: मंड
मंड ने पन्नू द्वारा डी.जी.पी. गौरव यादव के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा की भी कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि पन्नू ने डी.जी.पी. गौरव यादव के लिए अनुचित और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिससे पूरी सिख कौम का सिर झुका है. मंड ने स्पष्ट किया कि वे पन्नू की धमकियों और अपमानजनक बयान से डरने वाले नहीं हैं और पंजाब व देश की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.
पन्नू की अयोध्या में दीवाली पर अंधेरा करने की धमकी का विरोध
मंड ने पन्नू की अयोध्या में दीवाली पर अंधेरा करने की धमकी का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि इस दीवाली वे बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचेंगे और वहां दीपमाला करके परंपरागत रूप से दीवाली मनाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पन्नू द्वारा प्रवासियों को 19 अक्टूबर तक पंजाब छोड़ने की धमकी देना भी पूरी तरह गलत और अनुचित है. मंड ने कहा कि प्रवासी उनके भाई हैं और वे पंजाब में सुरक्षित रहेंगे. उनका यह स्पष्ट संदेश था कि पंजाब में कभी भी खालिस्तान बनने नहीं दिया जाएगा.
पन्नू के खिलाफ होगी निर्णायक कार्रवाई: गुरसिमरन मंड
गुरसिमरन मंड ने कहा कि पन्नू को चाहिए कि वह पंजाब की धरती और पंजाबियों की हवा को समझे और देश विरोधी गतिविधियों से बाज आए. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर पन्नू ने अपनी धमकियों को जारी रखा, तो फ्रंट के सदस्य और समर्थक उसके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेंगे.।
यह कदम न केवल पन्नू की आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कड़ा संदेश है, बल्कि यह पंजाब और देश की एकता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए भी अहम माना जा रहा है. मंड ने कहा कि फ्रंट का मकसद केवल पन्नू जैसी खालिस्तानी आतंकवादी ताकतों को बेनकाब करना और उनके देश विरोधी प्रयासों को रोकना है.