Begin typing your search...

पंजाब के इस रेलवे स्टेशन पर लिखे गए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे और दी गई ये धमकी, आतंकी पन्नू ने ली जिम्मेदारी

पंजाब के बटाला रेलवे स्टेशन पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए और प्रवासियों को 19 अक्टूबर तक पंजाब छोड़ने की धमकी दी गई. मामले का जिम्मा अमेरिका में बैठे आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नारे मिटाए और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन इस मामले पर अधिकारियों ने फिलहाल स्पष्ट जानकारी देने से परहेज किया.

पंजाब के इस रेलवे स्टेशन पर लिखे गए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे और दी गई ये धमकी, आतंकी पन्नू  ने ली जिम्मेदारी
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 22 Sept 2025 8:55 PM

पंजाब के बटाला रेलवे स्टेशन पर सोमवार को खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे पाए गए. नारे लिखे जाने के साथ ही प्रवासियों को 19 अक्तूबर तक पंजाब छोड़ने की धमकी भी दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही बटाला और रेलवे पुलिस में हड़कंप मच गया. डीएसपी सिटी संजीव कुमार और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और नारे मिटवा दिए.

हालांकि, डीएसपी ने इस मामले पर कोई ठोस जानकारी साझा नहीं की और कहा कि 'ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.' वहीं, सोशल मीडिया पर अमेरिका में बैठे आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस घटना की जिम्मेदारी ली और प्रवासियों को धमकी दी कि 19 अक्टूबर तक उन्हें पंजाब छोड़ना होगा.'

पुलिस की कार्रवाई और जांच

पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि वे इस घटना की गहराई से जांच कर रहे हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सतर्क हैं.

सोशल मीडिया पर धमकी

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से धमकी दी कि यदि प्रवासी 19 अक्तूबर तक पंजाब नहीं छोड़ते हैं, तो उन्हें और गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. यह संदेश तुरंत ही वायरल हो गया और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया.

प्रशासन की प्रतिक्रिया

हालांकि, डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी इस बारे में विस्तार से जानकारी देने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि जांच चल रही है और जल्द ही स्थिति नियंत्रण में होगी. रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तय किया है कि रेलवे स्टेशनों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा और गश्त बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा, प्रवासियों और आम जनता को सतर्क रहने की चेतावनी भी जारी की गई है.

अगला लेख