सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
गुरदासपुर सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मिला है. धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है. जिसकी जानकारी सांसद ने पुलिस को दी है, फिलहाल पुलिस धमकी भरे मैसेज की जांच कर रही है.;
अक्सर नेताओं और अभिनेताओं को जान से मारने की धमकी मिलती रहती है और ज्यादातर केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आता है. ऐसा ही एक मामला पंजाब के गुरदासपुर से सामने आया है. जहां गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा को जान मारने की धमकी मिली है. सांसद को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है.
इस मामले को लेकर सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि उन्हें एक अमेरिकी मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. संदेश भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. धमकी भरे मैसेज में मारे गए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह, सिंगर मनकीरत औलख, मानवाधिकार कार्यकर्ता गुरमीत बबलू और शराब कारोबारी अमन जयंतीपुर के नाम भी शामिल थे, इन सभी पर इससे पहले भी हमला हो चुका है.
सांसद सुखजिंदर रंधावा ने दी जानकारी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि "मैंने पहले भी डीजीपी को अपने बेटे और मुझे गैंगस्टरों से मिल रही धमकियों के बारे में बताया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैंने बटाला के एसएसपी सुहैल कासिम मीर और डेरा बाबा नानक के डीएसपी के आचरण के बारे में डीजीपी को लिखित में शिकायत की है कि कैसे वे गैंगस्टरों से मिले हुए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई."
पंजाबी में लिखा था धमकी भरा मैसेज
सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा को आए धमकी भरे मैसेज में लिखा था कि "आप जहां चाहें भाग सकते हैं या जहां चाहें छिप सकते हैं, लेकिन आपको ऐसी सजा मिलेगी कि पीढ़ियां याद रखेंगी." फिलहाल पंजाब पुलिस इस धमकी भरे मैसेज की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये सच में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से आया है या फिर कोई और उसका नाम इस्तेमाल कर रहा है.
इस मामले पर जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि "रंधावा को पहले भी धमकियां मिली हैं, लेकिन ये गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की ओर से थीं. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का मानवाधिकार कार्यकर्ता या शराब कारोबारी से कोई झगड़ा नहीं है, इसलिए इस मैसेज की पुष्टि की जानी जरूरी है."
कौन है सुखजिंदर रंधावा?
सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं. इसके अलावा सुखजिंदर पंजाब के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. वहीं रंधावा पंजाब कांग्रेस इकाई के उपाध्यक्ष और पार्टी के महासचिव भी रह चुके हैं. डेरा बाबा नानक सीट से वे लगातार 2 बार विधायक भी रहे थे.