रिंग से लेकर रैकेट तक! राष्ट्रीय स्तर का पहलवान बना पपला गुज्जर गैंग का हथियार सौदागर, मोहाली में गैंगस्टरों संग दबोचा गया
मोहाली पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राष्ट्रीय स्तर का पहलवान सिकंदर शेख और तीन अन्य शामिल हैं. इनके पास से पांच पिस्टल, कारतूस, नकद और दो लग्जरी गाड़ियां बरामद हुईं. गिरोह के तार कुख्यात पपला गुज्जर गैंग से जुड़े हैं. पुलिस यूपी, हरियाणा और मध्यप्रदेश में छापेमारी कर रही है.;
मोहाली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक राष्ट्रीय स्तर का पहलवान भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और पंजाब में सक्रिय था और अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था. इस नेटवर्क के तार कुख्यात पपला गुज्जर गैंग से जुड़े हुए हैं.
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने पांच पिस्टल, जिंदा कारतूस, करीब दो लाख रुपये नकद और दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. यह कार्रवाई खारड़ सीआईए की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की, जिसने न केवल हथियारों की खेप रोकी बल्कि एक बड़े आपराधिक नेटवर्क की पोल खोल दी.
गिरोह का भंडाफोड़, खारड़ में चला ऑपरेशन
24 अक्टूबर को मोहाली पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मथुरा से अवैध हथियार लेकर मोहाली पहुंचने वाले हैं. SSP हरमंदीर सिंह हंस के निर्देश पर खारड़ की सीआईए टीम ने खारड़-मुल्लांपुर-एयरपोर्ट रोड पर नाकाबंदी की. जांच में पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार लोगों में मथुरा के दानवीर (26) और बंटी (26), सोलापुर (महाराष्ट्र) के राष्ट्रीय स्तर के पहलवान सिकंदर शेख (26) और पंजाब के कृष्ण कुमार उर्फ हैप्पी गुज्जर (22) शामिल हैं. सिकंदर शेख फिलहाल मोहाली के मुल्लांपुर गरीबदास इलाके में रह रहा था और कथित तौर पर हथियार खरीदने आया था.
बरामदगी में लग्जरी कारें और कैश
पुलिस ने उनके कब्जे से चार .32 बोर पिस्टल, एक .45 बोर पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, ₹1.99 लाख नकद, एक सफेद महिंद्रा XUV300 और एक ब्लैक स्कॉर्पियो N जब्त की है. इन गाड़ियों का इस्तेमाल हथियारों की ढुलाई के लिए किया जा रहा था.
पपला गुज्जर गैंग से जुड़ाव
मुख्य आरोपी डानवीर पहले से ही पपला गुज्जर गिरोह का सक्रिय सदस्य है. उसके खिलाफ हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि वह मध्यप्रदेश और यूपी से हथियार लाकर पंजाब के अपराधियों तक पहुंचाता था.
पूर्व फौजी पहलवान निकला हथियार डीलर
राष्ट्रीय स्तर के पहलवान सिकंदर शेख ने खेल कोटे से आर्मी में भर्ती ली थी, लेकिन बाद में उसने यह रास्ता छोड़ दिया. अब वह हथियारों की खरीद-फरोख्त में शामिल पाया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने मोहाली में स्थानीय नेटवर्क के लिए हथियार खरीदने का सौदा तय किया था.
जांच जारी और गिरफ्तारियां संभव
पुलिस ने यूपी और हरियाणा में छापेमारी शुरू कर दी है ताकि पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके. SSP हरमंदीर सिंह हंस के अनुसार, इस गिरोह के तार कई राज्यों में फैले हैं और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. खेल जगत से अपराध जगत में बढ़ते संबंधों ने पुलिस के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है.