पंजाब की मॉडल का पति ने ही Viral कर दिया अश्लील Video, पीडिता बोली- इंसाफ नहीं मिला तो खुद को जला दूंगी- आरोप में क्या-क्या
पंजाब की एक मशहूर मॉडल ने अपने पति और सास पर नशा तस्करी में शामिल होने और अश्लील वीडियो वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया है. मॉडल का कहना है कि पति कमलप्रीत सिंह ने ड्रग्स के धंधे में शामिल होने से मना करने पर उसे नशीला पदार्थ देकर बिना सहमति के वीडियो बनाई और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की. उसने चेतावनी दी है कि अगर जल्द इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी.
सोशल मीडिया पर प्यार का रिश्ता कब डरावनी हकीकत बन जाए, कोई नहीं जानता. ऐसा की एक मामला अमृतसर की एक मशहूर पंजाबी मॉडल ने अपने पति और सास पर गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दी है. मॉडल का कहना है कि उसने जब ड्रग्स के धंधे में शामिल होने से इनकार किया, तो पति ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बिना सहमति के बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
मॉडल ने आगे आरोप लगाया कि उसका पति कमलप्रीत सिंह और सास ड्रग्स के कारोबार में शामिल हैं और अब वह उसे भी उसी गंदे धंधे में धकेलना चाहते हैं. पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से परेशान मॉडल ने कहा कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो वह आत्मदाह कर लेगी.
इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती, गुरुद्वारे में हुई शादी
मॉडल ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी इंस्टाग्राम पर कमलप्रीत सिंह से जान-पहचान हुई थी. बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर 30 जून को दोनों ने गुरुद्वारा साहिब में शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद उसका जीवन पूरी तरह बदल गया. उसने बताया कि पति और ससुराल वालों ने उसे नशे के कारोबार में शामिल होने के लिए मजबूर किया. जब उसने इस अवैध काम से इंकार किया, तो उसके साथ दुष्कर्म किया गया, मारपीट की गई और नशीले पदार्थ पिलाकर उसका वीडियो रिकॉर्ड किया गया. बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई.
पति ने खुद वायरल की मेरी अश्लील वीडियो'- मॉडल का आरोप
पीड़ित मॉडल ने बताया कि उसका पति खुद उसकी सेक्स क्लिप सोशल मीडिया पर अपलोड कर चुका है. “उसने मेरी वीडियो जानकारों को भेजकर मेरा जीना दूभर कर दिया है,” उसने कहा. मॉडल ने दावा किया कि वह मोहाली के खरड़ थाने और एसएसपी से लेकर डीजीपी तक गुहार लगा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उसने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर पति को बचा रही है और उस पर दुष्कर्म की धारा तक नहीं लगाई गई.
‘ड्रग्स और वेश्यावृत्ति में धकेलना चाहता था पति’
मॉडल ने बताया कि शादी के बाद पति ने पहले उसके पैसे से नशा करना शुरू किया और फिर उसे भी इस धंधे में उतरने के लिए कहा. “जब मैंने इंकार किया, तो उसने धमकी दी कि मेरी वीडियो वायरल कर देगा और उसने वही किया.” उसने कहा कि पति की ननद चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में बंद है, और पूरा परिवार नशा व वेश्यावृत्ति के कारोबार में लिप्त है. मॉडल ने दावा किया कि परिवार इतना प्रभावशाली है कि पुलिस भी उनके दबाव में है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है.
मॉडलिंग से लेकर डर तक- एक सपना जो दुःस्वप्न बन गया
मॉडल ने बताया कि वह अब तक 10 पंजाबी वेब सीरीज में काम कर चुकी है और उसे मॉडलिंग का शौक था. वह सोशल मीडिया पर एक्टिंग और रील्स बनाकर करियर बना रही थी. इसी दौरान उसे इंस्टाग्राम पर कमलप्रीत का मैसेज मिला. “उसने कहा कि वह नशा छुड़ाओ केंद्र में पार्टनर है और मेरी मॉडलिंग में मदद करेगा. मैं उसकी बातों में आ गई, लेकिन यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी.'
'अब इंसाफ नहीं मिला तो जला दूंगी खुद को'; मॉडल की चेतावनी
पुलिस कार्रवाई न होने से निराश मॉडल ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी. “मैंने सबूत दिए, बयान दिए, पर FIR सिर्फ नाम के लिए दर्ज की गई. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. यह मामला सोशल मीडिया से शुरू हुए रिश्तों की अंधेरी सच्चाई को उजागर करता है- जहां प्यार, लालच और धोखे के बीच जिंदगी पलभर में बर्बाद हो सकती है.





