गर्लफ्रेंड के लिए बावरा हुआ युवक! खा लीं ताकत की गोलियां, ओवर डोज से चली गई जान
ग्वालियर के थाटीपुर के मैक्सन होटल में रात को मृतक की गर्लफ्रेंड मिलने पहुंची थी. युवक की हालत बिगड़ी तो उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टर ने बताया कि उसने शराब पी थी और सेक्स पावर बढ़ाने की गोलियां खाई थीं.;
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, लेकिन अचानक उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक बिजनेस टूर पर गया था और उसकी प्रेमिका उससे मिलने आई थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्वालियर के थाटीपुर के मैक्सन होटल में रात को मृतक की गर्लफ्रेंड मिलने पहुंची थी. युवक की हालत बिगड़ी तो उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टर ने बताया कि उसने शराब पी थी और सेक्स पावर बढ़ाने की गोलियां खाई थीं. ओवर डोज की वजह से उसकी जान चली जाने की आशंका है.
ओवर डोज से मौत
इस मामले की जांच में पचा चला कि होटल के कमरे में शराब की बोतल और सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर मिले हैं. डॉक्टर्स को आशंका है कि उसने शराब पीकर, सेक्स पावर की गोलियां खाई, जिसके सेवन से उसकी मौत हो गई. मृतक लखनऊ का रहने वाला है. पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया. पुलिस इस मामले में युवक की गर्लफ्रेंड से पूछताछ कर रही है. परिजनों ने किसी पर भी हत्या का आरोप नहीं लगाया है. सोमवार को युवक ने होटल में चेक इन किया था. फिर मंगलवार रात को उसने अपनी गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया था.
युवक ने पी थी शराब
रिपोर्ट में बताया गया कि अपनी प्रेमिका के होटल में आने के बाद युवक ने खूब शराब पी थी. फिर उसने कथित तौर पर सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा खाई और रात को 11 बजे युवक की अचानक हालत बिगड़ गई. इस पर होटल के स्टाफ ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी और उसे अस्पताल ले जाया गया. मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद भी पता चलेगा. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
परिवार ने ली बेटी की जान
हाल ही में ग्वालियर में एक परिवार ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया. शादी से से चार दिन पहले 20 साल की युवती की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. क्योंकि महिला किसी और से प्यार करती थी और शादी करना चाहती थी. हैरान की बात है कि आरोपी ने बेटी को गोली पुलिस अधिकारियों के सामने मारी. पिता ने बेटी की छाती में वार किया. वहीं चचेरे भाई ने पीड़िता के माथे, गर्दन और उसकी आंख और नाक के बीच के हिस्से में गोली मारी.