भाजपा नेता ने टिकट दिलाने का किया वादा, फिर महिला कार्यकर्ता से किया रेप
मध्य प्रदेश में बलात्कार के आरोप में एक भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पार्टी की ही एक महिला नेता ने रेप के आरोप लगाए हैं. महिला ने आरोप लगाया है कि टिकट देने का वादा करके मेरे साथ गलत काम किया है और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी है.

Madhya Pradesh Rape Case: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पुलिस ने एक भाजपा नेता को पार्टी की महिला नेता से कथित रूप से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. भाजपा ने इस मामले में कड़ा कदम उठाते हुए आरोपी को तुरंत पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पार्टी से टिकट दिलाने का वादा कर आरोपी अजीतपाल सिंह चौहान ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, उसने वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि अजीतपाल ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी. मामले की शिकायत के बाद, पुलिस ने 13 जनवरी को भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत अजीतपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में आक्रोश पैदा कर दिया है.
अश्लील वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्ज की गई FIR में बताया गया है कि पीड़ित महिला, जो खुद भी भाजपा नेता हैं, को पार्टी का टिकट दिलाने का वादा कर आरोपी अजीतपाल सिंह चौहान ने कथित तौर पर बलात्कार किया. इसके अलावा, महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अजीतपाल ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और पैसे वसूलने की कोशिश की. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता के पति को जान से मारने की धमकी भी दी है.
अजीतपाल सिंह चौहान ने दिखाया बाहर का रास्ता
गौरतलब है कि अजीतपाल सिंह चौहान तीन साल पहले तक कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में गिने जाते थे. उनके कई बड़े नेताओं के साथ संबंध थे, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. इस घटना के बाद, भाजपा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अनुमति से जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने अजीतपाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.