बेटी अपनी मर्जी से करना चाहती थी शादी, पिता ने भरी पंचायत और पुलिस अधिकारियों के सामने मारी गोली
मध्य प्रदेश में एक पिता ने भरी पंचायत और पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी बेटी को गोली मार दी. बेटी किसी दूसरे से शादी करना चाहती थी, जबकि पिता ने उसकी शादी तय कर दी थी. 18 दिसंबर को उसकी बारात आने वाली थी. पिता ने बेटी को बहुत समझाया, लेकिन बेटी अपनी जिद पर अड़ी रही. उससे सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया था, जिसमें उसने अपने पिता से जान को खतरा बताया था.

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक शॉकिंग मामला सामने आया है. यहां भरी पंचायत और पुलिस अधिकारियों के सामने पिता ने अपनी बेटी को गोली मार दी. बेटी की चार दिन बाद शादी होनी थी. बताया जाता है कि पिता ने बेटी को गोली इसलिए मार दी, क्योंकि वह किसी और से शादी करना चाहती थी. उसके पिता ने जहां उसका रिश्ता तय किया था, वह वहां शादी नहीं करना चाहती थी. घटना मंगलवार (14 जनवरी) की रात 9 बजे गोला का मंदिर क्षेत्र में हुई.
बताया जाता है कि 20 वर्षीय तनु गुर्जर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिससे उसके पिता महेश गुर्जर नाराज थे. इसी से आक्रोशित होकर पिता ने देसी बंदूक से बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. तनु के चचेरे भाई राहुल ने भी उसे गोली मारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई.
तनु ने शादी का किया विरोध
तनु ने अपने परिवार द्वारा तय की गई शादी का सार्वजनिक रूप से विरोध किया था. उसने अपनी पसंद के लड़के से शादी करने की इच्छा व्यक्त की थी. अपनी हत्या से कुछ घंटे पहले तनु ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने अपने परिवार पर उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया. इस 52 सेकंड के वीडियो में तनु ने अपने पिता महेश और परिवार के अन्य सदस्यों को अपनी दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराया और अपनी जान को खतरा बताया.
विक्की से शादी करना चाहती थी तनु
तनु को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं विक्की से शादी करना चाहती हूं. मेरे परिवार ने पहले तो सहमति दे दी, लेकिन बाद में मना कर दिया. वे लोग मुझे रोज पीटते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं. अगर मुझे कुछ हुआ तो मेरा परिवार जिम्मेदार होगा.' जिस लड़के का तनु ने उल्लेख किया, उसका नाम भीकम 'विक्की' मवई है, जो उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का रहने वाला है. वह तनु के साथ छह साल से रिश्ते में था.
पुलिस ने कराया समझौता
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी तनु के घर पहुंचे और समझौता कराया. मामले को सुलझाने के लिए एक पंचायत भी आयोजित की गई, जिसमें तनु ने घर पर रहने से साफ इनकार कर दिया. उसने सुरक्षा के लिए वन-स्टॉप सेंटर (हिंसा से प्रभावित महिलाओं की सहायता करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित पहल) में ले जाने का अनुरोध किया. हालांकि, उसके पिता ने कहा कि वह उससे बात करके उसे मना लेगा.
महेश ने देसी बंदूक से मारी गोली
हालांकि, इसके बाद जो हुआ, उसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी. महेश ने देसी बंदूक से अपनी बेटी के सीने में गोली मार दी. वहीं, चचेरे भाई राहुल ने तनु के माथे, गर्दन, आंख और नाक के बीच के हिस्से में गोलियां चलाईं. इससे तनु तुरंत गिर गई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद पिता और चचेरे भाई ने पुलिस और परिवार के सदस्यों पर हथियार तान दिए और हिंसा की धमकी दी.
पुलिस ने महेश को किया गिरफ्तार
हालांकि, पुलिस ने महेश को काबू कर गिरफ्तार कर लिया, लेकिन राहुल पिस्तौल लेकर भागने में कामयाब रहा. यह हत्या तनु की शादी की तैयारियों के बीच हुई, जो 18 जनवरी को होने वाली थी.
राहुल की तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक, महेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया गया है. राहुल की तलाश और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. पुलिस तनु के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच कर रही है.