Begin typing your search...

सिंधिया ने कहा, मैं और मेरे पिता दिग्विजय सिंह का थे टारगेट; कांग्रेस नेता बोले- वो अभी बच्चे हैं

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जुबानी रार छिड़ी हुई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि ज्योतिरादित्या अभी बच्चे हैं. दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि कांग्रेस नेता ने अपनी पूरी जिदंगी में मुझे और मेरे पिता को टारगेट किया है. उनके इसी बयान पर कांग्रेस नेता ने पलटवार किया.

सिंधिया ने कहा, मैं और मेरे पिता दिग्विजय सिंह का थे टारगेट; कांग्रेस नेता बोले- वो अभी बच्चे हैं
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 14 Jan 2025 1:53 PM

मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्यसिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीच जुबानी रार जारी है. दोनों एक दूसरे पर वार और पलटवार करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा और कहा कि वे मुझे कब टारगेट नहीं करते? इसमें कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी जिंदगी मुझे और मेरे पिता को टारगेट करते-करते बीत गई.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने आज तक उन्हें टारगेट नहीं किया है. आज भी हमारी जब भी मुलाकात होती है तो मैं उन्हें प्रणाम ही करता हूं. लेकिन जिसकी जैसी विचारधारा है वो उसी आधार पर चलेगा. मेरी विचारधारा ऐसी है कि मैं जनता की सेवा करूं इसलिए मैं उसी को अपना टारगेट रखकर उसी हिसाब से चलता हूं. वहीं सिंधिया के इस बयान का कांग्रेस नेता ने भी पलटवार किया है.

अभी बच्चें हैं सिंधिया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंंत्री के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मैं और अर्जुन सिंह हम लोग ही माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में लेकर के आए थे. हमारे बीच कोई दुश्मनी न कभी थी, न कभी है और न रहेगी क्योंकी मैं ही उन्हें कांग्रेस में लाया था. उनका कहना है कि मैंने कभी भी उन्हें टारहेट नहीं किया है.

मैं ही उन्हें कांग्रेस में लाया

दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के इस बयान पर पलवार किया और कहा कि सन 1979-80 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराज सिंधिया को मैं ही कांग्रेस में लाया और सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी से मिलवाया था. उन्हें कांग्रेस में बहुत सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में वो महामंत्री बने केंद्र में मंत्री बने उन्हें पूरा सम्मान दिया गया. मेरा कोई विवाद नहीं था कभी नहीं था न कभी रहा क्योंकी मैं ही कांग्रेस में उन्हें लाया. इसी दौरान उनसे पूछा कि आखिर केंद्रीय मंत्री ऐसा क्यों बोल रहे हैं, इसपर उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्या तो अभी बच्चे हैं.

MP news
अगला लेख