मौत कहीं भी कभी भी! बहन की शादी में डांस कर रही महिला की अचानक हुई मौत | VIDEO

Vidisha Viral Video: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर चेचेरी बहन की शादी में डांस करते हुए एक महिला की मौत हो गई. स्टेज पर वह अचानक बेहोश हो गई. शक हैं कि स्टेज पर परफॉर्म करते समय महिला को दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद परिजनों ने महिला को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.;

( Image Source:  @Kram4barmer )

Woman Dies While Dancing: भारत में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों में भी यह समस्या देखने को मिल रही रही है. कई बार तो दिल का दौरा पड़ने से मौत तक हो जा रही है. अब ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से सामने आया है, यहां एक शादी समारोह मातम में बदल गया. बहन की शादी में डांस कर रही महिला की स्टेज पर ही मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक महिला इंदौर से अपने कजिन की शादी में शामिल होने आई थी. वह संगीत के प्रोग्राम में डांस परफॉर्मेंस दे रही थी, तभी अचानक मुंह के बल गिर गई और उसकी मौत हो गई. इस वीडियो को एक्स पर @Kram4barmer नाम के यूजर ने शेयर किया है.

डांस करते-करते हुई मौत

स्टेज पर डांस करते हुए महिला की मौत हो गई. यह घटना शनिवार को हुई. शक हैं कि स्टेज पर परफॉर्म करते समय महिला को दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद परिजनों ने महिला को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार, महिला का नाम परिणीता जैन (23) है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में परिणीता संगीत समारोह में डांस कर रही थीं और सिर्फ डेढ़ मिनट बाद वह मंच पर गिर गईं. पहले तो लोगों को लगा कि वह थकावट के कारण बेहोश हो गई है, लेकिन जब कई मिनट तक उसमें कोई हरकत नहीं दिखी तो परिवार उसे लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचा. उसे होश में लाने की तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कौन थीं परिणीता?

इंदौर की रहने वाली परिणीता स्वास्तिका इन्वेस्टमेंट कंपनी के ब्रांच हेड सुरेंद्र जैन की बेटी थीं. यह पहली बार नहीं है जब परिवार को इस तरह का नुकसान उठाना पड़ा है - उनके जुड़वां भाई की भी 12 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

तेजी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले

देश में बीते कुछ समय से दिल के दौरे के मामलों में वृद्धि देखी गई. डांस करते और एक्सरसाइज जैसी शारीरिक गतिविधियों के दौरान युवाओं में अचानक हार्ड अटैक के कई मामले सामने आए हैं. इसी तरह की एक घटना में तेलंगाना के महबूबनगर जिले में एक 16 साल लड़की अपने स्कूल की फेयरवेल पार्टी में डांस करने के दौरान बेहोश हो गई और उसकी मृत्यु हो गई.

Similar News