मीटिंग में आगबबूला हुए प्रिंसिपल साहब! टीचर को जड़ दिए एक के बाद एक 18 थप्पड़ | VIDEO
Principal Viral Video: गुजरात के एक स्कूल से एक वीडियो सामने आया है. जहां एक प्रिंसिपल एक टीचर को मारते हुए नजर आ रहे हैं. एक दो नहीं बल्कि पूरे शिक्षक को 18 बार थप्पड़ मारे गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कथित तौर पर यह विवाद टीचर परमार ने गणित और विज्ञान की कक्षाओं के संचालन के बारे में शिकायतों की थी, तभी दोनों के बीच बहस हुई.

Gujarat News: सोशल मीडिया पर आने दिन स्कूल और कॉलेज के वीडियो सामने आते रहते हैं. अब स्कूल में प्रिंसिपल साहब आगबबूला होकर अपने ही स्कूल के शिक्षक को थप्पड़ मारते नजर आए. गुजरात के भरूच जिले में प्रिंसिपल ने एक शिक्षक को 18 बार थप्पड़ मारे गए. अब इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भरूच के एक स्कूल में प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच की लड़ाई CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. इंटरनेट पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना नवयुग स्कूल में हुई, जहां प्रिंसिपल हितेंद्र सिंह ठाकोर को शिक्षक राजेंद्र परमार की पिटाई करते हुए देखा गया. स्कूल में मीटिंग के दौरान दोनों के बीच बहस हुई और देखने ही देखते विवाद बढ़ गया.
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, स्कूल के प्रिंसिपल ने एक मीटिंग बुलाई थी. इस दौरान प्रिंसिपल और टीचर के बीच हंगामा हो गया. कथित तौर पर यह विवाद टीचर परमार ने गणित और विज्ञान की कक्षाओं के संचालन के बारे में शिकायतों की थी, तभी दोनों के बीच बहस हुई. ठाकोर ने परमार पर कक्षा में अनुचित व्यवहार और अपशब्द का आरोप लगाया. परमार ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने स्कूल की बैठक के दौरान गुस्से में उन पर हमला किया.
दोनों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप
रिपोर्ट में कहा गया कि बैठक के दौरान, दोनों पुरुषों ने आरोप-प्रत्यारोप का आदान-प्रदान किया. परमार ने दावा किया कि ठाकोर ने छात्रों से अपने पैर मालिश करवाए, जबकि ठाकोर ने आरोप लगाया कि परमार ने छात्रों को अपने घर बुलाया. जिला शिक्षा अधिकारी स्वातिबा राउल ने घटना की जांच के आदेश दिए. कोई भी कार्रवाई करने से पहले एक शिक्षा निरीक्षक एक रिपोर्ट पेश करेगा.
झील में डूबने से 4 बच्चों की मौत
गुजरात के पाटन जिले में एक झील में डूबने से चार बच्चों और एक महिला की मौत हो गई. यह घटना चाणस्मा तालुका स्थित वडावली गांव के पास की है. पुलिस ने बताया कि उनकी बकरियां झील के पास चर रही थीं, तभी 5 व्यक्तियों में से एक फिसलकर झील में गिर गया. अन्य लोग उसे बचाने के लिए झील में कूदे और वह भी डूब गए. सभी मृतक चरवाहे थे. मृतकों की पहचान सिमरन सिपाही (13), मेहरा मालेक (9), अब्दुल मालेक (10), सोहेल कुरैशी (16) और फिरोजा मालेक (32) के रूप में हुई है.