न्याय की राह देखते-देखते श्रद्धा वाकर के पिता ने तोड़ा दम, बेटी के हुए थे 35 टुकड़े
दिल्ली में कुछ साल पहले लिव इन रिलेशनशिप में रह रही श्रद्धा की उसके बॉयफ्रेंड ने हत्या कर दी थी. इस हत्या से हर कोई हैरान था. वहीं ताजा जानकारी के अनुसार अब श्रद्धा के पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. विकास वाकर अपनी बेटी की हत्या को लेकर न्याय की गुहार लगा रहे थे.

दिल्ली के चौंका दर्दनाक हत्याकांड में एक श्रद्धा वाकर का भी मामला था. साल 2022 में अपने लिव-इन पार्टनर के साथ रहने के दौरान श्रद्धा की मौत हुई थी. आरोप था कि उसके पार्टनर आफ़ताब ने ही उसकी हत्या कर दी थी. उसकी मौत के लिए पिता कई सालों से न्याय की गुहार लगा रहे थे. लेकिन रविवार को श्रद्धा के पिता विकास वाकर का भी निधन हो गया. हालांकि अभी भी इस मामले पर मुकदमा जारी है.
अपनी बेटी की इस दर्दनाक मौत के लिए विकास वाकर कई सालों से न्याय की मांग कर रहे थे. महरौली के जंगल से बरामद श्रद्धा के अवशेष अभी तक दिल्ली पुलिस द्वारा परिवार को नहीं सौंपे गए हैं, जिससे कथित तौर पर उन्हें बहुत तकलीफ हुई. जानकारी के अनुसार उनके पिता की तबियत सुबह अचानक खराब हुई और दिल के दौरे के कारण उनकी मौत हुई है.
कब हुई थी हत्या
आपको बता दें कि साल 2020 में 18 मई को आफ़ताब की हत्या ने सभी का दिल दहला दिया था. बता दें कि उसके बॉयफ्रेंड ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं हत्या कर उसके 35 टुकड़े किए थे और उसे फ्रिज में रख दिया था. इसके पीछे का कारण था कि उन्हें यह रिश्ता मंजूर नहीं था. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई कर 2022 में नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था. अब तक हुई कार्रवाई में श्रद्धा के पिता ने बताया कि आफताब ने किस तरह उनकी बेटी के टुकड़े-टुकड़े किए और इसके लिए दो चाकू, हथौड़ा और फावड़े का इस्तेमाल किया था. हालांकि अब श्रद्धा के पिता पिछले काफी सालों से श्रद्धा की हत्या के बदले आफताब को मौत की सजा दिलवाने की मांग करते रहे.
रात में फेंकता था शव
यह हत्या इतनी भयानक थी कि आरोपी ने श्रद्धा की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को भी जला डाला था. वहीं शव के टुकड़े-टुकड़े कर रोजाना रात में लगभग 2 बजे के आसपास जंगलों में जाकर फेंकता रहा. वहीं जैसे ही मामला सामने आया पुलिस ने आफताब पूनावाला की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आफताब के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं और केस का ट्रायल चल रहा है.