'तुम्हारे समाज की बहन तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी', कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर ऐसा कहने वाले कौन हैं BJP मंत्री विजय शाह?

भाजपा नेता और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह ने हाल ही में एक विवादास्पद बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी के ऑपरेशन सिंदूर में भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा, 'जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, नरेंद्र मोदी ने उन कटे-फटे लोगों को उनकी बहन भेजकर ऐसी-तैसी करवा दी.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 13 May 2025 7:14 PM IST

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देशभर में सुरक्षाबलों की सराहना हो रही है. इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह का बयान अब राजनीतिक और सामाजिक बहस का विषय बन गया है. उन्होंने एक जनसभा में ऐसी भाषा का प्रयोग किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

विजय शाह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने आतंकियों को जवाब उसी भाषा में दिया, जिसमें उन्होंने हमारे नागरिकों को निशाना बनाया था. लेकिन उन्होंने जिस अंदाज़ में अपनी बात रखी, वह आलोचना का कारण बन गया. उन्होंने कहा कि जब आतंकियों ने निर्दोषों को निशाना बनाया, तब प्रधानमंत्री मोदी ने एक महिला अधिकारी को ऑपरेशन का नेतृत्व सौंपकर यह संदेश दिया कि भारत अब जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा. लेकिन मंत्री ने अपनी बात कहने के दौरान कई ऐसे शब्दों और उपमाओं का प्रयोग किया, जिन्हें लेकर उनकी नीयत नहीं, लेकिन भाषा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

उनका बयान कई लोगों को आपत्तिजनक और समाज को बांटने वाला लगा. मंत्री ने कहा कि आतंकियों को सबक सिखाने के लिए एक महिला अधिकारी की अगुआई में कार्रवाई की गई, लेकिन जिस भाषा में उन्होंने महिलाओं, समाज और जवाबी कार्रवाई को जोड़ा, वह बेहद असंवेदनशील प्रतीत हुई। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे 'नारी शक्ति की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला' करार दिया.

'कटे-पिटे लोगों को उनकी बहन भेजकर...'

भाजपा सरकार के मंत्री विजय ने कहा कि जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे. नरेंद्र मोदी ने उन कटे- फटे लोगों को उनकी बहन भेजकर ऐसी तेसी करवा दी. आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे. इसलिए पीएम मोदी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके.'

तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि, 'पीएम मोदी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी. हमारी बहनों के मान-सम्मान और सुहाग का बदला तुम्हारी जाति और समाज की बहन को भेजकर लिया. विजय शाह ने कहा, 'पीएम मोदी ने कहा था कि मिट्टी में मिला देंगे. आतंकी अपने घर में बैठे थे और उनकी ऐसी-तैसी कर दी गई. ये सिर्फ 56 इंच के सीने वाला ही कर सकता है.' विजय शाह ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और हम सुरक्षित हैं.

विजय शाह ने मांगी माफी

इस बयान पर विवाद होने के बाद विजय शाह ने मीडिया को सफाई दी कि हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया गया है. मेरे भाषण को अलग संदर्भ में न देखें. कुछ लोग इसे अलग संदर्भ में देख रहे हैं. वो हमारी बहनें हैं. उन्होंने पूरी ताकत से सेना के साथ मिलकर काम किया है. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक उषा ठाकुर भी उपस्थित थीं. मेरे भाषण को गलत संदर्भ में न लें. 

कौन हैं भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह

कुंवर विजय शाह मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ और प्रभावशाली भाजपा नेता हैं, जो खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा सीट से लगातार आठ बार विधायक चुने गए हैं. उनका जन्म 1 नवंबर 1962 को हुआ था और उन्होंने इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है। राजनीति में उनकी शुरुआत छात्र जीवन में ही हो गई थी, जब वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े थे.

विजय शाह ने 1990 में पहली बार हरसूद से विधायक के रूप में चुनाव जीता और तब से अब तक हर चुनाव में विजयी रहे हैं, जो उन्हें देश के सबसे सफल आदिवासी नेताओं में से एक बनाता है. वे अब तक छह बार मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पद संभाल चुके हैं, जिनमें आदिवासी कल्याण, वन, खाद्य और पंचायत एवं ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं. उनकी राजनीतिक यात्रा के दौरान, उन्होंने अपने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास, जैसे बिजली, सड़क, शिक्षा और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनकी लोकप्रियता का प्रमाण यह है कि हरसूद जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र में वे लगातार आठ बार चुनाव जीत चुके हैं.

Similar News