Begin typing your search...

हथियार तो काम आए नहीं, बातों से ही जीत लो जंग - पाकिस्‍तानी एंकर के बतोले सुन आप भी कहेंगे... VIDEO

22 अप्रैल से भारत और पाकिस्तान के दोनों देशों के बीच तनाव जारी है और 7 मई से 10 मई तक दोनों देशों एक दूसरे पर हमलावर रहें. वहीं इस सीजफायर के बाद पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.

हथियार तो काम आए नहीं, बातों से ही जीत लो जंग - पाकिस्‍तानी एंकर के बतोले सुन आप भी कहेंगे... VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 13 May 2025 4:11 PM

22 अप्रैल से भारत और पाकिस्तान के दोनों देशों के बीच तनाव जारी है और 7 मई से 10 मई तक दोनों देशों एक दूसरे पर हमलावर रहें. वहीं इस सीजफायर के बाद पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. but for all the wrong reasons. वीडियो में चैनल के एंकर गर्व से दावा करते नज़र आ रहे हैं कि पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत की 70% बिजली व्यवस्था को ठप कर दिया है। हालांकि, यह दावा पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद निकला.

वीडियो में महिला एंकर कहती है, 'हमारे हैकर्स ने जो लड़ाई लड़ी है, मैं दंग रह गई हूं.' वहीं पुरुष एंकर जोड़ते हैं, 'उन्होंने तो सब कुछ बर्बाद कर दिया. भारत की 70% बिजली प्रणाली हैक कर ली गई है, मुख्य वेबसाइटें भी ठप कर दी गई हैं. और क्या चाहिए?' इसके बाद महिला एंकर कहती हैं, 'हमें खुद नहीं पता था कि हम तकनीक में इतने आगे निकल चुके हैं. यह बयान जहां पाकिस्तान में गर्व का विषय बना, वहीं भारत में इसका सोशल मीडिया पर जबरदस्त मज़ाक उड़ाया गया. यूज़र्स ने इन दावों को ‘फैंटेसी न्यूज’ करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास शायद यह मानने के अलावा कोई और सहारा नहीं बचा.

भारत सरकार की ओर से प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भारत की पावर ग्रिड बिल्कुल सुरक्षित है और ऐसी किसी भी हैकिंग की कोई घटना नहीं हुई है. PIB ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'सोशल मीडिया पर एक भ्रामक दावा वायरल हो रहा है कि पाकिस्तान के साइबर हमले की वजह से भारत की 70% बिजली व्यवस्था ठप हो गई है.

यह पूरी तरह झूठा है. भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इस दावे की जमकर खिल्ली उड़ाई. किसी ने लिखा, “पाकिस्तान को लगता है कि भारत में बिजली चली गई तो उनकी हैकिंग की वजह से है.” एक और यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, “मैं ये ट्वीट लालटेन की रोशनी में कर रहा हूं, कबूतर भेजा है ट्विटर ऑफिस.

ऑपरेशन सिंदूरपाकिस्तान
अगला लेख