आठ महीने बाद सुलझी हत्या की गुत्‍थी, बहन को छेड़ने वाले का भाई ने काट दिया था प्राइवेट पार्ट

बताया जाता है कि 21 अप्रैल को रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र में सांची पार्लर के पास सड़क किनारे खैरा बस्ती के हीरालाल कोल का शव मिला था. हत्यारे ने हीरालाल कोल की बेहद बेरहमी से हत्या की थी.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 1 Jan 2025 6:32 PM IST

मध्य प्रदेश के रीवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें खुद पुलिस को इसे सुलझाने में 8 महीने लग गए. दरअसल रीवा में एक भाई पर अपनी बहन से छेड़छाड़ करने वालों से ऐसा बदला लेने का खून सवार हुआ कि उसे न सिर्फ शख्स का प्राइवेट पार्ट काट दिया बल्कि चाक़ू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या भी कर दी. अब आठ महीने बाद पुलिस को यह मामला सुलझाने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारा मृतक के यहां काम करने वाला प्लंबर निकला.

बताया जाता है कि 21 अप्रैल को रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र में सांची पार्लर के पास सड़क किनारे खैरा बस्ती के हीरालाल कोल का शव मिला था. हत्यारे ने हीरालाल कोल की बेहद बेरहमी से हत्या की थी. पोस्टमॉर्टम में पता चला कि हत्यारे ने न सिर्फ हीरालाल कोल का गला काटा था बल्कि उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया था. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. आठ माह बाद पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने 19 वर्षीय कृष्णा उर्फ ​​छोटू विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी. सख्ती से पूछताछ के बाद कृष्णा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

बहन के साथ की थी छेड़छाड़ 

कृष्णा ने पुलिस को बताया कि हीरालाल कोल उसके यहां प्लंबर का काम करता था. एक दिन जब उसकी बहन उससे मिलने आई तो हीरालाल कोल ने उसके साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद उसने हीरालाल की हत्या करने का फैसला कर लिया. 20 अप्रैल को कृष्णा ने हीरालाल कोल को शराब पिलाई और जब वह नशे में हो गया तो चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी कृष्णा हीरालाल से इतनी नफरत करता था कि गुस्से में आकर उसने उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया.

मुखबिर ने खोला राज  

पुलिस ने बताया कि हीरालाल कोल के साथ काम करता था. दोनों साथ बैठकर शराब पीते थे लेकिन बहन से छेड़छाड़ की घटना के बाद कृष्णा उससे बहुत नफरत करने लगा था. कृष्ण ने एक रणनीति के तहत हीरालाल की हत्या कर दी. हत्या के बाद से पुलिस लगातार हत्यारे के बारे में सुराग जुटा रही थी. 8 महीने बाद एक मुखबिर ने आरोपी का राज खोला. आरोपी पुलिस के चंगुल में फंस गया. पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Similar News