'मैं पकडूंगा', कौन हैं ये बीजेपी नेता जो मच्छरदानी लेकर चले तेंदुआ पकड़ने, Video Viral
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक खूंखार तेंदुए ने दहशत फैला रखी है, जिसके हमले में अब तक पांच लोग घायल हो चुके हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है. इस बीच, भाजपा के पूर्व विधायक और नेता श्यामलाल द्विवेदी भी तेंदुए को पकड़ने के लिए मच्छरदानी और डंडा लेकर जंगल में उतर गए.

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक खूंखार तेंदुए ने दहशत फैला रखी है, जिसके हमले में अब तक पांच लोग घायल हो चुके हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है. इस बीच, भाजपा के पूर्व विधायक और नेता श्यामलाल द्विवेदी भी तेंदुए को पकड़ने के लिए मच्छरदानी और डंडा लेकर जंगल में उतर गए. उनका यह प्रयास और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए, इस खबर के माध्यम से तेंदुए को मच्छरदानी से पकड़ने की कोशिश कर रहे श्यामलाल द्विवेदी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने कहा, 'पिछले कई घंटे से तेंदुए ने इलाके में आतंक मचा रखा है, जिससे ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. ये सभी ग्रामीण मेरे सुख-दुख के साथी हैं, इसलिए मैंने खुद जाल लेकर तेंदुए को पकड़ने का फैसला किया है. जरूरत पड़ी तो यहीं डेरा डालूंगा, और जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता, मैं पीछे नहीं हटूंगा. उन्होंने शासन और प्रशासन से ग्रामीणों की सुरक्षा बढ़ाने और तेंदुए का जल्द से जल्द रेस्क्यू करने की मांग भी की.
अब तक 5 लोगों को कर चुका घायल
श्यामलाल द्विवेदी को जाल और डंडा लेकर तेंदुए को पकड़ने के लिए उतरते देख ग्रामीण हैरान रह गए. यह इलाका मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित है, जिससे तेंदुआ यूपी के इलाके में भी भाग सकता है. इसी कारण एमपी और यूपी पुलिस के साथ दोनों राज्यों की फॉरेस्ट टीम भी लगातार निगरानी कर रही है. तेंदुए को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया, जिसमें शनिवार को तेंदुआ दिखाई दिया, लेकिन टीम उसे पकड़ने में असफल रही. उसी दिन तेंदुए ने एक भैंस पर भी हमला किया था.