'कांग्रेस बड़े-बड़े कुत्ते पाल रही'; MP के मुख्यमंत्री ने किसानों से पूछा कि हम क्या पालें तो मिला ये जवाब

Shajapur News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज हम 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं हमारी सरकार खरीद रही है. वहीं कांग्रेस पूरे देश में अपनी जमीन की तलाश कर रही है. वह क्या है उसका सच पूरी दुनिया जानती है. उन्होंने कहा, कांग्रेस बड़े-बड़े कुत्ते पाल रही है, लेकिन हमारी हमारी परंपरा गाय पालने की रही है.;

( Image Source:  ani )

Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश में इन दिनों भाजपा और कांग्रेस के बीच हंगामा देखने को मिल रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव शाजापुर जिले स्थित ग्राम खड़ी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों की फसल का निरीक्षण किया. उन्होंने कुछ ऐसा बोला जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सीएम यादव ने कहा कि अपनी दौरे पर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, कांग्रेस के लोग न तो किसानों की तकलीफ समझते हैं और न ही खेती की जानकारी रखते हैं. इन्हें यह भी नहीं पता कि सोयाबीन जमीन के ऊपर लगता है या नीचे. अब इस बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है.

हम किसानों के लिए काम कर रहे-सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं हमारी सरकार खरीद रही है. वहीं कांग्रेस पूरे देश में अपनी जमीन की तलाश कर रही है. वह क्या है उसका सच पूरी दुनिया जानती है. किसानों को हम बिजली और पानी की भी अच्छी सुविधा प्राप्त करवा रहे हैं.

कांग्रेस पर बरसे सीएम यादव

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की समस्या सुनने और समाधान करने की प्रयास कर रही है. कांग्रेस के लोग आंदोलन करने की बात करते हैं लेकिन उन्होंने जीवन में कभी आंदोलन नहीं किया. उन्होंने कहा, कांग्रेस बड़े-बड़े कुत्ते पाल रही है, लेकिन हमारी हमारी परंपरा गाय पालने की रही है. जहां 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है, यहां गाय माता का सम्मान होना चाहिए.

कांग्रेस ने किया पलटवार

एमपी के कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार और उसके कामों को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने कई किसानों के मुद्दे को उठाया. गुरुवार (11 सितंबर) को सिंघार ने कहा, मध्यप्रदेश के कई इलाकों में किसान यूरिया लेने के लिए लाइन में लगे थे, जिन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, जबकि राज्य में यूरिया का पर्याप्त भंडार मौजूद है.

सिंघार ने बताया कि 2 सितंबर को रीवा की करहिया मंडी और 8 सितंबर को भिंड की वृहतकर सहकारी संस्था में किसानों पर लाठीचार्ज किया गया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि खाद-उर्वरक वितरण व्यवस्था में भारी गड़बड़ी है. कांग्रेस नेता ने उर्वरकों की कालाबाजारी को रोकने में सरकार नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि किसान को वोट के बदले लाठी-डंडों खाने को मिल रहा है.

Similar News