बिल नहीं तो बाइक ही सही, MP में इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट का अजब कारनामा

मध्य प्रदेश में बिल न भरने वालों के खिलाफ एक अनोखा कदम उठाया है. दरअसल, बिल न चुकाने के चलते बिजली विभाग को करोड़ों का नुकसान होता है. ऐसे में उन्होंने अब लोगों की बाइक जब्त करना शुरू कर दिया है. इस मामले में विभाग ने कहा कि बिल न भरने से उन्हें हर साल लाखों का घाटा होता है.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 10 Jan 2025 11:26 AM IST

सोचिए क्या हो जब बिल न भरने के चलते आपका सामान जब्त कर लिया जाए? ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के सलसलाई क्षेत्र में हुआ है. जहां बड़ी संख्या में लोगों ने बिजली का बिल नहीं दिया है. अब ऐसे में मध्य प्रदेश के शाजपुर जिले के सलसलाई क्षेत्र में बिजली विभाग ने एक नई तरकीब निकाली है.

जहां सिंचाई कनेक्शन पर बकाया वाले लोगों की बाइक जब्त करना शुरू कर दिया है. यह कार्रवाई जिला कलेक्टर के निर्देश पर की जा रही है. बिजली वितरण केंद्र के जूनियर इंजीनियर मनोज मालवीय ने बताया कि इस पहल के तहत 10 हजार से ज्यादा बकायेदारों को लक्ष्य बनाया गया है.

सात बाइक की गई जब्त

कलेक्टर द्वारा जारी वसूली प्रमाण पत्र (आरसी) के तहत सात मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं, जिन पर कुल 4.38 लाख रुपए बकाया है. मनोज ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा और बकायेदारों से बचे हुए बिलों का भुगतान करने की अपील की जाएगी.

बकायेदारों को 15 दिन का अल्टीमेटम

विभाग ने पहले भी बकायेदारों को कई नोटिस जारी किए थे, लेकिन इसके बाद भी जब भुगतान नहीं किया गया, तो लोगों की बाइक जब्त कर ली गईं. बकायेदारों के पास अब बकाया चुकाने के लिए 15 दिन का समय है. वरना उनकी गाड़ी को नियमों के अनुसार नीलाम कर दिया जाएगा.

विभाग को होता है भारी नुकसान

ग्रामीण शाजापुर में सिंचाई कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिलों का भुगतान देरी से किए जाने की समस्या बार-बार आती रहती है. इसके कारण विभाग को हर साल घाटा होता है. शिविरों और समझौतों के जरिए समस्या का समाधान करने के प्रयासों के बावजूद कई लोग भुगतान करने से बचते रहे हैं. इस वजह से विभाग को और भी सख़्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है.

Similar News