पुष्पा मूवी से ली इंस्पिरेशन, उसी अंदाज में करने लगा शराब की तस्करी; ऐसे हुआ गिरफ्तार
इंदौर शहर में अवैध शराब बिक्री के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब ऐसे में एक्साइज डिपार्टमेंट सख्त कार्रवाई कर रही है. जहां पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक शराब की तस्करी के करीब 9 हजार मामले सामने आ चुके हैं.

अक्सर लोग फिल्मों से इंस्पिरेशन लेते हैं, लेकिन क्या हो जब सिनेमा देख लोग तस्करी करने लगे? ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है. जहां पुलिस ने शराब तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश किया है. तस्करी के लिए आरोपी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार पुष्पा फिल्म देखी थी.
जहां पूछताछ के दौरान गुजरात के शराब तस्कर और विधायक समर्थक ठेकेदार का नाम सामने आया है. जहां डीसीपी जोन 2 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि केमिकल के गोदाम में रात के दौरान ट्रकों में केमिकल के ड्रम भरकर रखे जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने छापा मारा, जहां उन्हें लाखों रूपये की ब्रांडेड शराब की बोतलें मिलीं.
राहुल है सरगना
पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें राहुल गोपाल जायसवाल, मनोज जगदीश प्रसाद तिवारी, अजयपाल तुलसीराम अहिरवार, हीरालाल उर्फ छोटू और राजेश हरिशंकर रजक शामिल हैं. छापेमारी में पुलिस के हाथ 82 हजार रुपये कीमती 42 पेटी अवैध शराब मिली है. वहीं, पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का सरगना राहुल है. उसे यह आइडिया फिल्म पुष्पा देखकर आया था.
तीन बार देखी पुष्पा फिल्म
जहां उसने फिल्म देखने के बाद शराब की तस्करी का धंधा शुरू किया था. इतना ही नहीं, यह काम शुरू करने से पहले आरोपी ने एक बार नहीं बल्कि तीन बार फिल्म देखी थी. इस धंधे को सही तरीके से चलाने के लिए आरोपियों ने गोदाम के बाहर केमिकल कारखाने का बोर्ड लगाया था, ताकि किसी को शक न हो.
गोदाम के बाहर लगाया बोर्ड
गोदाम में शराब की पैकिंग रात के दौरान ही की जाती थी. यह गैंग एमआर-11 में मौजूद एक दुकान से थोक में शराब खरीदते थे. इसके बाद वह केमिकल के ड्रम में शराब को पैक कर इसे सील पैक करते थे. ऐसे में जब चैकिंग होती थी, तो केमिकल ड्रम बताकर ट्रक को आगे बढ़ा दिया जाता था.