Begin typing your search...

'मुझसे कुछ पूछा नहीं जाता...' मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने कांग्रेस संगठन से दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने कांग्रेस संगठन से इस्तीफा दे दिया उन्होंने अपनी पार्टी से नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि एक सीनियर होने के नाते उनसे किसी भी बैठक के बारें में पूछा नहीं जाता है.

मुझसे कुछ पूछा नहीं जाता... मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने कांग्रेस संगठन से दिया इस्तीफा
X
( Image Source:  Instagram : thekamalnath )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 8 Jan 2025 7:05 PM

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने कांग्रेस संगठन से इस्तीफा दे दिया उन्होंने अपनी पार्टी से नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने भरी सभा में कहा कि मुझसे कुछ नहीं पूछा जाता. मुझे बैठक की जानकारी तक नहीं दी जाती. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कमल नाथ, दिग्विजय सिंह और राज्य पीएसी के अन्य सदस्य शामिल हुए.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने भी कमल नाथ के बयान का समर्थन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता कमल नाथ ने वर्चुअल मीटिंग में कहा, 'आजकल ऐसा हो रहा है कि नियुक्तियों में मुझसे सलाह तक नहीं ली जाती. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसे नियुक्त किया जा रहा है, इस पर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की जानी चाहिए. हमें हमारी बैठकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती.'

कमलनाथ के बयान का हुआ समर्थन

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अखबार से पता चला कि कांग्रेस की बैठक थी. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने कमलनाथ के बयान का समर्थन किया. दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं भी कमल नाथ से सहमत हूं. 'बैठकें बिना एजेंडे के बुलाई जाती हैं और कभी-कभी एजेंडा बहुत देर से मिलता है.'

वरिष्ठ नेताओं का सम्मान होना चाहिए

पार्टी का बचाव करते हुए पीसीसी प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा, 'कमलनाथ हमारे राज्य के सबसे वरिष्ठ नेता हैं. हम सब उनसे जुड़े हुए हैं. कांग्रेस पार्टी की परंपरा है कि वरिष्ठ नेताओं का हमेशा सम्मान किया जाता है. अगर कमल नाथ ने नाराजगी जाहिर की है तो हम सब एक मंच पर हैं और पार्टी मिलकर प्रदेश की जनता के लिए काम करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और दिग्विजय सिंह पार्टी के मुख्य अंग हैं और सिस्टम में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की भी जरूरत है.'

कमलनाथ की नाराजगी पर चुटकी

इस बीच, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सभी की राय के आधार पर फैसले लिए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे कमल नाथ से अलग से बात करेंगे. बीजेपी ने भी कमलनाथ की नाराजगी पर चुटकी ली है. प्रदेश बीजेपी मीडिया सेल के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'जब से जीतू पटवारी ने राज्य इकाई की कमान संभाली है, उनका एकमात्र लक्ष्य कमल नाथ और दिग्विजय सिंह गुटों को नुकसान पहुंचाना है. यही कारण है कि कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं.

MP news
अगला लेख