Begin typing your search...

मोहित खान को होती थी पड़ोसन के कबूतरों से परेशानी, मौका देख 28 की मरोड़ दी गर्दन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के 28 पालतू कबूतरों की हत्या कर दी. पुलिस को बताया कि मोहित खान पड़ोसी के कबूतरों पर आपत्ति जताता था. जिसके बाद मोहित की तलाश की जा रही है.

मोहित खान को होती थी पड़ोसन के कबूतरों से परेशानी, मौका देख 28 की मरोड़ दी गर्दन
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 Nov 2025 1:49 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक क्रूर कृत्य में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के 28 पालतू कबूतरों को कथित तौर पर मार डाला. यह बर्बर घटना बुधवार रात ग्वालियर के सिंधिया नगर में हुई. शिकायतकर्ता काजल राय ने पुलिस को बताया कि उनके घर की छत पर 50 पालतू कबूतर थे, जिनमें से 28 को उनके एक पड़ोसी मोहित खान ने मार डाला था.

शिकायतकर्ता ने कहा कि जब उसने बुधवार रात अपने घर की छत से कुछ शोर सुना तो वह ऊपर गई और वहां मोहित खान को पाया. शिकायतकर्ता ने कहा, 'जब मैंने मोहित की छत पर मौजूदगी पर सवाल उठाया तो वह तुरंत वहां से भाग गया और अपने घर के अंदर चला गया. जैसे ही वह छत पर आगे बढ़ी, उसने देखा कि 28 कबूतरों को बेरहमी से मार दिया गया था, जबकि अन्य उड़ नहीं पाने के कारण दहशत में छिपे हुए थे. उसने पुलिस को बताया कि मोहित खान उसके कबूतरों पर आपत्ति जताता था.

चल रहा था दोनों का आपसी विवाद

पुलिस ने कहा, 'कबूतरों की मौजूदगी के कारण काजल और मोहसिन के बीच लगातार विवाद होता था. काजल का अपने पड़ोसी मोहित खान के साथ किसी मुद्दे पर लगातार विवाद चल रहा था. काजल से शिकायत मिलने पर, पुलिस ने ग्वालियर जिले के जिला वन अधिकारियों को भी सूचित किया, जिसके बाद शवों को शव परीक्षण के लिए ले जाया गया.

आरोपी की हो रही तलाश

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि कबूतरों की बेरहमी से गर्दन मरोड़कर हत्या की गई है. वन अधिकारियों ने बाद में मृत कबूतरों को दफना दिया. पुलिस ने मोहित खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है. उस पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 और बीएनएस की धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अगला लेख