सिर से ज्यादा चेहरे पर बाल, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम, जानें क्या है Werewolf Syndrome

ललित पाटीदार के चेहरे पर सिर से ज्यादा बाल हैं. इसके चलते उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया. ललित को Werewolf Syndrome नाम की बीमारी है, जो एक रेयर कंडीशन है. ललित मध्य प्रदेश का रहने वाला है, जिसका यूट्यूब चैनल भी है.;

( Image Source:  Instagram/lalitpatidar520 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 8 March 2025 4:05 PM IST

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अजीबी-गरीबों चीजें रिकॉर्ड की जाती हैं. ऐसे में भारत के मध्य प्रदेश के रहने वाले एक 18 साल के लड़के का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. दरअसल ललित पाटीदार के चेहरे पर स्क्वायर सेंटीमीटर 201.72 बाल हैं. इसका कारण हाइपरट्रिकोसिस नाम की एक रेयर कंडीशन है, जिसे वेयरवोल्फ सिंड्रोम कहा जाता है. 

इसके कारण ललित का 95% चेहरा बालों से ढका हुआ है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, मिडल एजेस के बाद दुनिया भर में दर्ज किए गए केवल 50 मामलों में से एक यह केस है. 

ललिट पाटीदार ने क्या कहा?

इस पर ललित पाटीदार ने कहा कि शुरुआत में स्कूल के बच्चे उनके चेहरे से डरते थे. लेकिन, धीरे-धीरे लोगों ने उन्हें जानना शुरू किया, तब उन्हें समझ आया कि मैं इतना भी अलग नहीं हूं. हालांकि, लोग उनके चेहरे को लेकर भला-बुरा भी कहते हैं, लेकिन उन्होंने कई भी इन नेगेटिव कमेंट्स को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया.

बाल हटाने पर क्या बोले ललित?

ललित पाटीदार ने बताया कि कुछ लोग उन्हें बालों को हटाने की सलाह देते हैं. इस पर उनके पास एक सिंपल सा जवाह है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उनके हवाले से कहा 'इस बारे में लोगों से कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है. मैं उन्हें बताता हूं कि मैं जैसा हूं, वैसा ही हूं और मैं अपना रूप नहीं बदलना चाहता.

ललित का है यूट्यूब चैनल

ललित पाटीदार के इंस्टाग्राम और अपने यूट्यूब चैनल पर भी अच्छी खासे फॉलोअर्स हैं. जहां वे अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी की झलकियां शेयर करते हैं. जहां इंस्टाग्राम पर उनके 2,65,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर उनके 1,08,000 सब्सक्राइबर हैं.

Similar News