Begin typing your search...

MP के बैतूल में बड़ा हादसा, तीन की मौत; कई लोगों के दबे होने की आशंका; VIDEO

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की WCL की छतरपुर-1 कोयला खदान में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. खदान में एक फेज की स्लैब अचानक गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए. इस दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है.

MP के बैतूल में बड़ा हादसा, तीन की मौत; कई लोगों के दबे होने की आशंका; VIDEO
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 March 2025 12:40 AM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की WCL की छतरपुर-1 कोयला खदान में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. खदान में एक फेज की स्लैब अचानक गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए. इस दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम, SDRF और पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंच गया. राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है.

रेस्क्यू टीम खदान के अंदर जाकर मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. इस हादसे ने कोयला खदानों में सुरक्षा उपायों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन घटना के कारणों की जांच कर रहा है, जबकि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है.

बैतूल जिले की छतरपुर-1 कोयला खदान हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों की पहचान हो गई है. मृतकों में माइनिंग इंजीनियर और शिफ्ट इंचार्ज गोविंद कोसरिया, माइनिंग सरदार रामप्रसाद चौहान और ओवरमेन रामदेव पंडौले शामिल हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ये तीनों रूफ में सपोर्ट लगाने और मेजरमेंट करने के लिए खदान के अंदर गए थे, इसी दौरान अचानक हादसा हो गया, जिससे उनकी जान चली गई.

अगला लेख