पति के आशिक ने कर डाली उसकी हत्या, पत्नी बोली - रात में आता था आरोपी और...
मध्य-प्रदेश के इंदौर से दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है. बताया गया कि कपड़ा व्यापारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. वहीं परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है. जिसके बाद से ही आरोपी की तलाशी जारी है. अब तक हुई जांच में पुलिस के हाथो CCTV फुटेज लगे हैं. जिसमें कई सुराग मिले.

इंदौर शहर के 41 वर्षीय कपड़ा व्यापारी सचिन चोपड़ा की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. मृतक कालानी नगर का रहने वाला था. हत्या के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुटी हुई है. अब तक 25 जगहों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल चुकी है. जिसमें खुलासा हुआ कि घटना के समय आरोपी साइकिल से सचिन के घर से जाते हुए नजर आया था. वहीं दोनों की मुलाकात एक डेटिंग साइट पर हुई थी. CCTV के साथ-साथ कॉल डिटेल भी निकाल ली गई है.
रात में मिलने आता और सुबह चला जाता था
सचिन की पत्नी ने पुलिस को बताया कि आरोपी और उसके पति के बीच कुछ चल रहा था. इसलिए इस घटना को ट्रांसजेंडर लव एंगल से भी देखा जा रहा था. पत्नी और सचिन के साले ने पुलिस को बताया कि आरोपी रोज रात में उसके घर पर आता था और सुबह जल्दी उठकर चला जाता था. हत्या की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने कॉल डिटेल समेत CCTV खंगालने शुरू किए जिसमें आरोपी साइकल से जाते हुए नजर आया. बताया गया कि आरोपी मृतक का फोन तक ले गया.
गला दबाकर की गई हत्या
संदिग्ध हालत में व्यापारी के शव मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी शिकायत दी जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू हुई. शुरुआती जांच में पुलिस को सचिन के गले दबाने के निशान मिले. अनुमान लगाया जा रहा है कि गला दबाकर की हत्या की गई है. पुलिस ने सीसीटीवी में देखा कि आरोपी को खुद सचिन ही देर रात अपने घर लेकर पहुंचा था. एक साथ दोनों कमरे में गए और बाद में संदिग्ध युवक तकरीबन सुबह 7 बजे उनके कमरे में से निकलकर घर के बाहर जाते हुए नजर आ रहा है. पुलिस को शक है कि उसी संदिग्ध द्वारा इस हत्या को अंजाम दिया गया है. हालांकि तलाशी जारी है. आरोपी को ढूंढा जा रहा है.