दोस्तों को दी बीवी की सुपारी, फिर लूट के बहाने करवाई हत्या, बदमाशों ने 40 बार महिला को चाकू से घोंपा, देखता रहा पति
मध्य प्रदेश से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है, जहां एक पति ने खुद अपनी पत्नी की हत्या करवाई. इसके लिए पूरी साजिश रची गई. सबसे हैरानी की बात यह है कि पति के सामने ही आरोपियों ने पत्नी पर 40-45 बार चाकू से घोंपा और वह यह सब देखता रहा.;
मध्य प्रदेश के खंडवा से एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतारने के लिए दोस्तों को सुपारी दे डाली. योजना ऐसी बनाई गई कि मामला लूटपाट जैसा लगे. आधी रात को पति अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाने के बहाने निकला और रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे दोस्तों ने हमला बोल दिया.
बदमाशों ने महिला पर 40 बार चाकू से वार कर उसकी जान ले ली. पति यह सब कुछ देखता रहा और कुछ भी नहीं बोला. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह खेल रचा. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आधी रात की वारदात
यह घटना पदम नगर थाना क्षेत्र के ग्राम डिगरिस की है. रविवार की रात करीब बारह बजे एक दंपति अस्पताल जाने के बहाने घर से निकला. रास्ता सुनसान था और अचानक कुछ लोग सामने आकर टूट पड़े. हमला इतना तेज और बेरहम था कि महिला पर चाकुओं की बरसात कर दी गई. 40 से 45 वारों ने उसका शरीर छलनी कर दिया. पति को हल्की चोट आई और पूरा मंजर देखकर लोग यही मान बैठे कि यह कोई लूट की वारदात है जिसमें महिला की जान चली गई.
पुलिस को मिला सुराग
घटना की गंभीरता को देखते हुए खंडवा के एसपी मनोज कुमार राय ने दो विशेष टीमों का गठन किया. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मुखबिरों से जानकारी जुटाई गई और धीरे-धीरे जांच की डोर एक नाम पर आकर टिक गई, हेमंत उर्फ कान्हा. पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने जो सच उगला, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था.
पति ने दी थी सुपारी
हेमंत ने बताया कि इस हत्या की असली साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि महिला के पति महेंद्र ने रची थी. महेंद्र ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी. इस काम में हेमंत के साथ आर्यन और राजेंद्र भी शामिल थे. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और एडवांस के रूप में दिए गए 10 हजार रुपये बरामद भी कर लिए.
"क्राइम पेट्रोल" से सीखे तरीके
पुलिस की पूछताछ में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. आरोपियों ने हत्या की तैयारी के लिए "क्राइम पेट्रोल" जैसे टीवी शोज़ के एपिसोड देखे थे. उन्होंने दस्ताने और चाकू वारदात से दो दिन पहले ही खरीदे थे. इतना ही नहीं, पति महेंद्र ने वारदात से पहले अपने घरवालों को गुमराह करने के लिए यह कहानी फैलाई थी कि उसका मोबाइल खो गया है. इसके अलावा वह पेट दर्द का बहाना बनाकर पत्नी को घर से अस्पताल ले गया ताकि उसकी हत्या सही मौके पर कराई जा सके.
शक की सुई कैसे घूमी पति पर
शुरुआत में मामला लूट का लग रहा था, लेकिन पुलिस ने जब बारीकी से पड़ताल की, तो कई बातें मेल नहीं खा रही थीं. सबसे बड़ा सुराग तब मिला जब डॉक्टरों ने साफ कर दिया कि महेंद्र को कोई पेट दर्द नहीं था. इसी से पुलिस का शक और गहरा हुआ. आगे की जांच में जब महेंद्र और उसके दोस्तों से पूछताछ की गई, तो पूरा सच सामने आ गया.
रिश्तों की कड़वाहट बनी वजह
हत्या के पीछे का कारण पति-पत्नी के बिगड़े रिश्ते बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, महेंद्र का यह दूसरा विवाह था. वह पत्नी से बेहद परेशान था. पत्नी अक्सर उससे और परिवार वालों से झगड़ा करती थी. गाली-गलौज भी करती थी. महेंद्र इस तनाव से बाहर निकलना चाहता था और आखिरकार उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का खौफनाक रास्ता चुन लिया. उसने अपने दोस्तों की मदद ली और सब मिलकर इस रोंगटे खड़े कर देने वाली साजिश को अंजाम दिया.
गिरफ्तारी और इनाम
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी महेंद्र, हेमंत उर्फ कान्हा और आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है. चौथा आरोपी राजेंद्र अभी भी फरार है और उसकी तलाश तेज़ी से जारी है. पुलिस अधीक्षक ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने वाली टीम को नकद इनाम देने की घोषणा भी की है.
एक कहानी जिसने हिला दिया खंडवा
खंडवा की यह घटना सिर्फ एक हत्या की कहानी नहीं, बल्कि इंसानियत और रिश्तों पर सवाल खड़े करने वाली वारदात है. पति द्वारा पत्नी की सुपारी देकर हत्या कराना समाज के लिए चौंकाने वाला है. आरोपी दोस्तों का "क्राइम पेट्रोल" देखकर हत्या की तैयारी करना भी सोचने पर मजबूर करता है कि किस तरह मनोरंजन का जरिया अपराधियों के लिए "ट्रेनिंग मैनुअल" बन गया है.
यह पूरी घटना हमें यह याद दिलाती है कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, सच ज्यादा दिनों तक छिप नहीं सकता. पुलिस की बारीकी से की गई जांच ने आखिरकार इस खौफनाक हत्याकांड की साजिश का भंडाफोड़ कर दिया.